Monday, 21 March 2016

●5 Seconds Without Oxygen●

इंसानी शरीर नोर्मली बिना खाने के तीन महीने और बिना पानी के 3 दिन तक ज़िंदा रह सकता है
लेकिन एक चीज ऐसी है... जिसकी अनुपस्थिति हमारी जीवन लीला मिनटों में ख़त्म कर सकती है
Yeah... Its OXYGEN !!!
.
हमें ज़िंदा रहने के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में हर समय जरुरत होती है
इन फैक्ट... महीनो प्रक्षिक्षण के बाद पर्वतारोही माउंट एवेरेस्ट की चोटी... जहा ऑक्सीजन कम एयर प्रेशर के कारण जमीन के मुकाबले एक तिहाई है... Survive कर पाते है
पर
अगर आपको अभी... instantaneous आप जहा है वहा से माउंट एवेरेस्ट की चोटी पर टेलिपोर्ट कर दिया जाए
तो... You will die...
Within 2-3 minutes due to lack of Oxygen !!!
.
We need Oxygen all the time desperately to survive!!!
.
तो मान लीजिये.... As A Thought Experiment
अगर... 5 सेकंड के लिए
पृथ्वी पर से ऑक्सीजन गायब हो जाए
तो क्या होगा?
Ready????
.
●पहले सेकंड में●
आसमान में पहले के मुकाबले लगभग 20% ज्यादा अंधियारा हो जाएगा
और ओजोन लेयर के गायब होने के कारण आपको सूर्य की घातक अल्ट्रा वायलट रे के कारण Sun Burn होने लगेगे
वातावरण का प्रेशर अचानक 20% कम हो जाने से आपके कान के परदे फट जायेगे
और
चूँकि ऑक्सीजन की मौजूदगी के कारण ही Oxidation के कारण मेटल अर्थात धातु एक दुसरे से नॉर्मली चिपकती नहीं है... इस लिए परस्पर संपर्क में रखी सभी अपरिष्कृत अथवा "Untreated" धातुए आपस में चिपक... अर्थात नेचुरली WELD हो जायेगी
.
अगर आपका मकान कंक्रीट से बना है तो आपको भाग के बाहर निकलने की जरुरत है...
क्युकी कंक्रीट में ऑक्सीजन के Binder होने के कारण... कंक्रीट से बने सभी निर्माण
भरभरा के गिर पड़ेगे
.
विश्व के सभी महासागर ऑक्सीजन के गायब होते ही... हाइड्रोजन गैस बन के गायब हो जायेगे... और हाइड्रोजन बहुत हलकी होने के कारण स्पेस में निष्काषित हो जायेगी
और पीछे रह जायेगी..
"एक जल विहीन बंजर पृथ्वी"
.
चूँकि ऑक्सीजन.... हमारे कदमो के नीचे लगभग 50 km मोटी जमीन.... यानी हमारी पृथ्वी की Crust का 45% हिस्सा बनाती है
इसलिए...ऑक्सीजन के गायब होते ही...
आपके कदमो के नीचे की जमीन भुरभुरी हो कर... तीव्र गति से नीचे धंसने लगेगी
जिन लोगो ने "2012" फिल्म देखी है... उन लोगो के लिए फिल्म में दर्शाए जमीन में धंसते लोग, बिल्डिंग्स, फ्लाईओवर वगेरह के दृश्य वास्तविक हो जायेगे
ऐसा पृथ्वी पर हर जगह होगा
इसलिए... आपके पास खुद को पाताल लोक में गिरते हुए देखने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होगा
.
पर चिंता मत कीजिये
आपकी मौत जमीन के अन्दर धंस के नहीं होगी
Remember? की आपके शरीर का ज्यादातर हिस्सा पानी से बना है?
ऑक्सीजन के गायब होते ही आपका रक्त हाइड्रोजन बन के गायब हो जायेगा
और आपके शरीर की कोशिकाओं में छोटे छोटे धमाके होने लगेगे
And I bet...
आप जमीन के पूरी तरह धंसने से पहले ही
मर चुके होगे
.
और दूसरे सेकंड में....??????
.
.
Why bothered about 2nd second when you are already dead???
wink emoticon
******************************************
And As Always
Thanks For Reading

No comments: