मछलियां भी पानी में डूबने से मर सकती है. जिस तरह से मनुष्यों को ऑक्सीजन की जरूरत होती है वैसे इन्हें भी ऑक्सीजन की जरूरत होती है. मतलब कि अगर मछलियों को पानी में ऑक्सीजन नही मिलेगी तो वह दम घूटने की वजह से पानी में डूबकर मर जाएगी.एक मछलियों के झुंड में जो मछली मध्य में होती है वही पूरे झुंड़ कोनियंत्रण में रखती है. बाकी की मछलीयां मध्य की मछली के निर्देश अनुसार चलती हैं.ज्यादातर मछलियां पिछली और नही तैर सकती जो तैर सकती है वह मुख्य रूप से सर्पमीन की प्रजाति के मैंबर होते है. सर्पमीन सांप जैसी मछलियां होती है.अगर एक मछली कुछ चबाती है तो उसका दम घुटता है क्योंकि चबाने से उनके गलफडो़ के ऊपर से जो पानी निकलता है वह उसमें बाधा उत्पन्न करता है जिससे कि मछली का दम घुटता है.🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋'दैत्य व्हेल शार्क'दुनिया की सबसे बड़ी मछली 'दैत्य व्हेल शार्क' है जिसकी लंम्बाई दो स्कूल बसों जितनी बढ़ जाती है. इसका वजन लगभग 25,000 किलो होता है और यह मुख्य रूप से प्लवक खाती है. प्लवक खारे पानी में उगने वाली बनस्पती होती है. इसके लगभग 4,000 दांत होते है जो कि मात्र 3 मिलीमीटर आकार के होते हैं.🐳🐳🐳🐳🐳🐳🐳🐳🐳🐳पत्थर मछली दुनिया में सबसे जहरीली मछली होती है. इसके काटने से व्यकित पैरालाइज हो सकता है. अगर कुछ ही घंटो में पीड़त का उपचार नही होता तो उसकी मृत्यु हो जाएगी.🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋पीरैनहस एक प्रकार की मछली होती है जो कि दक्ष्णिी अमरीका में पाई जाती है. इसके दांत बहुत ही तीखे होते है. यह मछलियों ,कीड़ों,बीजो, फलों के साथ-साथ घोड़ो को भी खा सकती है.🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟सेलफिश सबसे तेज मछली हो जो कि 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से तैर सकती है.🐠🐠🐠🐠🐠🐠🐠🐠🐠🐠संमुद्रीघोड़ा मछलीसमुद्रीघोड़ा मछली सबसे धीमे चलने वाली मछली है. इसमें से क्षुद्र(लघु) संमुद्रीघोड़ा मछली पाँच फुट तक चलने में एक घंटा लगाएगी. इतना धीमे चलने के कारण यह आपको चलते हुए भी रुकी नजर आएगी.🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟कुछ मछलियों की चमड़ी पर कांटे होते है और शार्को जैसी मछलियों की चमडी रेगमार जैसी होती है.🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬हैमरहैड शार्कहैमरहैड शार्के 500 तक के बडे़ समूह में चलती है. सबसे शक्तिशाली मादा मध्य में चलती है और जब वह सहवास के लिए त्यार होती है तो दूसरी किसी मादा के साथ दोनो तरफ सिर मिलाने के बाद वह अपना स्थान उसे दे देती है.🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋कुछ पुपमछलियां 45 डिगरी तक के गर्म तापमान में भी रह सकती हैं.🐳🐳🐳🐳🐳🐳🐳🐳🐳🐳अब तक लगभग 32,000 हजार प्रकार की मछलियों का पता लगाया जा चुका हैजो अलग-अलग प्रकार का भोजन करती है . पर वैज्ञानिक अभी भी नई-नई प्रका की प्रजातीयों को खोज रहें है.🐠🐟🐟🐠🐬🐬🐬🐬🐬🐬बैटफिस एक प्रकार की ऐसी मछली हो जो खतरे का आभास होने पर बिलकुल गतीहीन हो जाती है और वह एक बहते हुए पत्ते की तरह नजर आती है.🐳🐳🐬🐟🐟🐠🐠🐠🐠🐠ऐनाबलीप्स मछली के चार आँखे होती है और वह एक ही समय में ऊपर और नीचे देख सकती है.🐳🐳🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬कुछ चक्रवात पानी के ऊपर तैर रही मचलियों को उड़ाने जाते है और जमीन पर वर्षां के साथ फेक देते है. ऐसा हजारो सालों से होता आ रहा है. रोमन लेखक पलिनी पहली सदी में एक ऐसी ही घटना का एक लेख में वर्णन करते हैं.🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋लैमप्रीस और हैग मछलियां करोडो़ सालों से अब तक जीवित है. यह अबी तकभी पूरी तरह से विकसित नही हुई है.🐳🐬🐟🐟🐠🐠🐠🐠🐟🐟नर ऐंगलमछली आकार में मादा से बहुत छोटी होती है. मादाओं की लंम्बाई जहां 24 इंच तक बढ़ जाती है तो दूसरी तरफ नरों की केवल 1.6 इंच ही होती है. नर, मादाओं के ऊपर परजीवी की तरह निर्भर है.🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟वैज्ञानिको ने संमुद्र की गहराई का केवल एक प्रतीशत हिस्सा ही खोजा है. वह मानते है कि अभी भी लांखों जीव-जंतू अपनी खोज के लिए इंतजार कर रहे हैं.🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬एक नर सम्राट ऐंगलमछलीएक नर सम्राट ऐंगलमछली पाँच से ज्यादा मादा साथियों के साथ रहती है. जब सम्राट ऐंगमछली की मौत हो जाती है तो उनमें से एक मादा मछली झुंड की नेता बनने के लिए नर मछली बन जाती है. यब अभी तक रहस्य बना हुआ है.🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋सालमान मछलियां पानी के बहाव की विपरीत दिशा में भी आसानी से तैर सकती है. इसके इलावा यह नदीयो और ठंडे संमुद्रों में भी आसानी से रहसकती है.🐳🐳🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬संमुद्रीघोड़ा मछली अपनी दोनो आँखो को अलग-अलग घुमा सकती है. वह एक ही समय में एक आँख से दाई ओर, और दूसरी से बाई ओर देख सकती है. इसके इलावा यह आसपास के वातावरण अनुसार अपना रंग भी बदल सकती है.🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟🐟ज्यादातर किस्म की संमुद्रीघोड़ा मछिलयां जोड़े(नर और मादा) के रूप में इकट्टठी रहती है. मादा संमुद्री घोड़ा अपने अंडे नर के पेट के अंदर बनी एक थैली में देती है. जब अंड़ो से बच्चे निकलने वाले होते हैं तो नर अपनी पुंछ की सहायता से उन्हें संमुद्री काई के ऊपर रख देते है.🐠🐠🐠🐠🐠🐠🐠🐠🐠🐠ज्यादातर मछलियों की तरह सुर्यमछली के पुंछ नही होती. एक मादा सुर्यमछली एक साल में तीस करोड़ अंडे दे सकती है. प्रत्येक अंडे का आकार महज एक बिंदु के जितना होता है.🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬मछलियां ठंड़े-खून वाले प्राणी हो. अर्थात इनका अंदरूनी तापमान आसपास के वातावरण अनुसार बदल जाता है.🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋🐋अमेजन नदी में पूरे युरोप से अधिक मछलियों की प्रजातियां पाई जाती है.
Tuesday, 19 April 2016
*Important General Knowledge Questions And Answers For All Competitive Exams *
भारत में पहली कोयले की खान - रानीगंज (1820)भारत की पहली ट्रेन - मुम्बई से ठाणे (1853)भारत का पहला राकेट - रोहणी (1967)भारत का पहला उपग्रह - आर्यभट् (1975)भारत की पहली इस्पात फैक्टी - टाडाजमशेदपुर (1907)भारत का पहला कृषि विश्व विद्यालय - पंतनगर विश्व विद्यालय (1960)भारत का पहला नेशनल पार्क - जिम कार्बेट (1936)भारत की पहली हवाई उड़ान - इलाहाबाद से नैनी (1911)भारत का पहला जूट कारखाना - रिसरा (कलकत्ता में 1855)भारत की पहली सीमेण्ट फैक्ट्री- चेन्नई (1904)भारत की पहली रबड़ की फैक्टी - बरेंली (1955)भूटान का राष्ट्रीय खेल कौनसा है। - निशानेबाजी पीली क्रान्ति' शब्द किस वस्तु के बड़ी मात्रा में उत्पादन से सम्बन्धित है? - खाद्य तेल देश की प्रथम महिला लोकसभाध्यक्ष का क्या नाम हैं ? - मीरा कुमारी आगामी खेल प्रतियोगिताए :- (क्र०) खेल :आयोजक देश (वर्ष) (1) 11वाँ विश्व कप क्रिकेट: - आस्ट्रलिया-न्यूजीलैंड (2015) (2) 12वाँ विश्व कप क्रिकेट: इंग्लैंड - (2019)(3) 13 वाँ विश्व कप क्रिकेट: भारत - (2023)(4) 31 वें ओलंपिक खेल : ब्राज़ील (2016)(5) 32 वें ओलंपिक खेल : जापान (2020)(6) 21वाँ विश्व कप फुटबॉल: रूस (2018)(7) 22 वाँ विश्व कप फुटबॉल : क़तर (2022)(8) वन डे महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड (2021)(9) प्रथम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप : इंग्लैंड (2017)(10) ट्वेंटी 20 महिला विश्व कप : भारत (2016)(11) ट्वेंटी 20 महिला विश्व कप : वेस्टइंडीज (2018)(12) ट्वेंटी 20 महिला विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया (2020)1. विद्युत आवेश का मात्रक है। - कूलॉम2. विद्युत धारा का मात्रक क्या है। - ऐम्पियर3. विद्युत धारिता का मात्रक कहलाता है। - फैरड4. रेडियोएक्टिवता का मात्रक है। - क्यूरी5. ओम किसका मात्रक है। - प्रतिरोध6. अंतरिक्ष यान का वह कक्ष जिसमें अंतरिक्ष यात्री रहते हैं, कहलाता है। - कैप्सूल 7. सोयाबीन उत्पादन की दृष्टि सेदेश में राजस्थान का कौनसा स्थान है। - चौथा8. अभ्रक व तांबा उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है। - दूसरा9. खुम्बी, छत्रक व कुकुरमुत्ता किसके उपनाम है। - मशरूम10. उनालू की फसल कहलाती हैं। - रबी की फसल11. स्यालू किस फसल को कहते हैं। - खरीफ की फसल को#Note: आप लोगो से निवेदन है की कृपया करके में बताये की आपको पोस्ट कैसा लगा?? Good or Bad ताकि हमे भी पता लगे की हम ज्ञान बांटने में कितना सफल हो रहे ह
Important points
1. टमाटर का रंग किस कारण लाल होता है ?उत्तर : लाइकोपीन के2. क्रिकेट मैचों का भारत में T.V. पर सीधा प्रसारण1966 में कहाँ प्रारंभ हुआ था ?उत्तर : दिल्ली में3. 1 KB बराबर होता है ?उत्तर : 1024 बाइट्स4. मधुबनी कला का सम्बन्ध किस राज्य से है ?उत्तर : बिहार5. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना मदनमोहन मालवीय ने कब की थी ?उत्तर : 1916 ई में6. कला की ' गंधार शैली ' को किस शैली की संज्ञा दीजाती है ?उत्तर : ग्रीक-बौद्ध शैली7. अकबर का राज्याभिषेक 14 वर्ष की आयु में कहाँहुआ था ?उत्तर : कालानौर में8. राष्ट्रीय ध्वज की डिज़ाइन किसने बनाई थी ?उत्तर : पिंगाली बेंकैया9. हुमायूं के मकबरे का निर्माण किसने किया था ?उत्तर : मीरक मिर्ज़ा ग्यासबेग ने10. विश्व कि सबसे चौड़ी जलसंधि कौन -सा है ?उत्तर : डेविस जलसंधि11. इलाइची की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी होती है ?उत्तर : लैटेराइट12. पृथ्वी का औसत तापमान कितना है ?उत्तर : 15°C13. भारत में प्रथम प्रेस की स्थापना 1550 मेंकिसने की थी ?उत्तर : पुर्तगालीयों ने14. अशोक स्तंभ को दिल्ली किसने लाया था ?उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ने15. अवध का अंतिम नवाब कौन था ?उत्तर : वाजिद अली शाह16. ' माउण्ट एवरेस्ट ' का नाम भारत के किस महासर्वेक्षक के नाम पर पड़ा है ?उत्तर : जॅान एवरेस्ट17. शारदा एक्ट किससे सम्बन्धित है ?उत्तर : बाल विवाह
विटामिन के प्रमुख स्रोत
🌳विटामिन ‘ए’- पीले फल, पीली सब्जियां (आम, गाजर, पपीता, कद्दू )गहरी हरी सब्जियां (पालक, मूली पत्ता) गौघृत, मख्खन, दूध आदि🌳विटामिन बी - जैविक आहार, अन्न ,, हरी पत्तीदार सब्जियां, कण युक्त चावल (मील छंटा नहीं) आद🌳बी- 2- ताजी हरी सब्जियां दूध, फल🌳बी- 3- नींबू, अंकुरित अन्न, घी, सब्जियां ,, मूंगफली🌳 बी- 6- अंकुरित अन्न, दूध, मेवे, ताजी सब्जियां, फल🌳बी-12- दूध,दही, अंकुरित अन्न🌳विटामिन एच-अंकुरित अन्न, दूध, खमीर आदि🌳पेन्टोथेनिक एसिड- अंकुरित अन्न, खमीर🌳कोलिन-फल, साग भाजी, अंकुरित अन्न, दूध🌳इनोसिटाल-अंकुरित अन्न, खमीर आदि🌳फोलिक एसिड- अंकुरित अन्न, ताजी हरी सब्जियां🌳विटामिन सी- आंवला, अमरूद, टमाटर व अन्य खट्टे फल, अंकुरित अन्न,ताजी हरी सब्जियां, ताजे फल🌳विटामिन डी- सुबह की धूप, दूध🌳विटामिन ई- अंकुरित अन्न, हरी सब्जी, गेहूं तथा चावल के अंकुर मेंसबसे अधिक🌳विटामिन के- ताजी हरी सब्जी, फल, अंकुरित अन्न🌳विटामिन पी- खट्टे फल(नींबू आदि) में🌳विटामिन एफ- घाणी का कोई भी तेल
नींबू के 19 आयुर्वेदिक नुस्ख
1-शुद्ध शहद में नींबू की शिकंजी पीने से मोटापा दूर होता है।2-नींबू के सेवन से सूखा रोग दूर होता है।3-नींबू का रस एवं शहद एक-एक तोला लेने से दमा में आराम मिलता है।4-नींबू का छिलका पीसकर उसका लेप माथे पर लगाने से माइग्रेन ठीक होता है।5- नींबू में पिसी काली मिर्च छिड़क कर जरा सा गर्म करके चूसने से मलेरिया ज्वर में आराम मिलता है।6-नींबू के रस में नमक मिलाकर नहाने से त्वचा का रंग निखरता है और सौंदर्य बढ़ता है।7- नौसादर को नींबू के रस में पीसकर लगाने से दाद ठीक होता है।8- नींबू के बीज को पीसकर लगाने से गंजापन दूर होता है।9-बहरापन हो तो नींबू के रस में दालचीनी का तेल मिलाकर डालें।10-आधा कप गाजर के रस में नींबू निचोड़कर पिएं, रक्त की कमी दूर होगी।11- दो चम्मच बादाम के तेल में नींबू की दो बूंद मिलाएं और रूई की सहायता से दिन में कई बार घाव पर लगाएं, घाव बहुत जल्द ठीक हो जाएगा।12- प्रतिदिन नाश्ते से पहले एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ज़ैतून का तेल पीने से पत्थरी से छुटकारा मिलता है।13- किसी जानवर के काटे या डसे हुए भाग पर रूई से नींबू का रस लगांए,लाभ होगा।14- एक गिलास गर्म पानी में नींबू डाल कर पीने से पांचन क्रिया ठीक रहती है।15- चक्तचाप, खांसी, क़ब्ज़ और पीड़ा में भी नींबू चमत्कारिक प्रभाव दिखाता है।16- विशेषज्ञों का कहना है कि नींबू का रस विटामिन सी, विटामिन, बी, कैल्शियम, फ़ास्फ़ोरस, मैग्नीशियम, प्रोटीन और कार्बोहाईड्रेट से समृद्ध होता है।17- विशेषज्ञों का कहना है कि यदि मसूढ़ों से ख़ून रिसता हो तो प्रभावित जगह पर नींबू का रस लगाने से मसूढ़े स्वस्थ हो जाते हैं।18- नींबू का रस पानी में मिलाकर ग़रारा करने से गला खुल जाता है।19- नींबू के रस को पानी में मिलाकर पीने से त्वचा रोगों से भी बचावहोता है अतः त्वचा चमकती रहती है, कील मुंहासे भी इससे दूर होते है
जनरल साइंस
Ø 'सोल्डर' किसकी मिश्रधातु है? – टिन और सीसाØ पराबैंगनी किरणों को सर्वप्रथम किसने देखा? – जोहान विलहैल्म रिटरØ बायोप्सी क्या है? – कोशा और ऊतकों के प्रयोग से एक चिकित्सीय रोग निदान तकनीकØ हीमोग्लोबिन और क्रोमेटिन के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज लवण क्या है? – लौहØ टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है? – ट्यूब में निषेचन होनाØ फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता क्या है? +3Ø बैटरी का धन ध्रुव क्या होता है? – एनोडØ ऊतक (Tissue) क्या है? – समान कोशिकाओं का समूहØ एड्स (AIDS) कैसे फैलता है? – वायरस युक्त रक्त के लेने सेØ ओजोन की परत हमें किस किरण से बचाती है? – पराबैंगनी किरणØ प्याज, आलू, गाजर और अदरक में से कौन-सी जड़ है? – गाजरØ भोजन का पाचन मुख्यत: किस अंग से शुरू होता है? – मुखØ मानव के शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? – ऑक्सीजनØ सेण्टीग्रेड और फॉरेनहाइट मापनी कहाँ पर एक ही पाठ्यांक दिखाता है? – {-40°}Ø डायनामाइट में मुख्य रूप से क्या होता है? – नाइट्रोग्लिसरीनØ मानव शरीर में ऊर्जा की उत्पत्ति क्या पहुँचाकर होती है? – ऊतकों में ऑक्सीजन पहुँचाकरØ सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है?– माइक्रो प्लाज्माØ कौन-सा पौधा तना छिद्रक कीट से खराब रूप से प्रभावित होता है? – गन्नाØ कौन-सा राज्य ताँबे का एक प्रमुख उत्पादक है? – राजस्थानØ किस मिट्टी को सबसे कम जोतने की आवश्यकता होती है? – कालीØ केल्विन स्केल में मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है? – 310