Friday, 12 February 2016

इंग्लिश बोलना सीखे??????

आज के वक्त में इंग्लिश बोलना बेहद जरुरी हैं जिसे इंग्लिश बोलने एवम समझने मैं तकलीफ होती हैं वो व्यक्ति अपने आपको हीनता की दृष्टि से देखता हैं और आत्म विश्वास की कमी महसूस करता हैं |
इंग्लिश कोई जादू की छड़ी से नहीं सीखी जा सकती | इसके लिए हमें अपनी दिनचर्या में कुछ विशेष बदलाव करने की आवश्यक्ता होती हैं | हम कई तरह के विज्ञापन पढ़ते हैं इंग्लिश सीखे मात्र 30 दिनों में, आये हिंदी बोलते हुए और जाये इंग्लिश बोलते | यह सब टैग लाइन पढ़ने सुनने में बहुत अच्छी लगती हैं और दिल को शांति भी देती हैं कि हम भी आसानी से इंग्लिश बोल पाएंगे | लेकिन सोचने की बात हैं इंग्लिश एक भाषा हैं जिसे ना तो चुटकियों मे सिखा जा सकता हैं और ना ही यह इतनी कठिन हैं कि इसे कभी सीखा ही न जा सके |

कैसे सीखे इंग्लिश बोलना English Speaking Tips In Hindi

  1. सबसे पहले डरना बंद करे : इंग्लिश एक भाषा हैं अगर नहीं आती तो इसका यह मतलब नहीं की आप उस बात से झिझक महसूस करें | अगर आप सच स्वीकार करके उसे सीखने का प्रयास नहीं करेंगे तो कभी नहीं सीख पायेंगे | अपने अंदर के डर को निकाल कर इंग्लिश सीखने का मन बनाये |
  2. इंग्लिश से सम्पर्क बढ़ाये : मतलब हिंदी के न्यूज़ पेपर के साथ इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़े शुरुवात मे पढ़ी हुई खबर ही पढ़े जिससे आपका मन लगेगा | न्यूज़ पेपर में अपनी रूचि की खबर पढ़े | धीरे- धीरे पढ़ने का समय बढ़ाये | इंग्लिश मैगज़ीन एवम नॉवेल पढ़े | अगर आपको पढ़ने में रूचि नहीं हैं तब इंग्लिश कॉमिक्स या अन्य इंग्लिश स्टोरी बुक्स से शुरुवात करें एवं कोशिश करे कि आप जोर- जोर से पढ़े इससे आपकी रूचि एवं आत्मविश्वास दोनों बढ़ेगा |
  3. शब्दकोश की वृद्धि : आस- पास की एवम रोजमर्रा की चीजों को इंग्लिश मे क्या बोलते हैं यह किसी से पूछकर अथवा इन्टरनेट पर देख कर याद कर ले और उन्हें उन्ही नामो से सम्बोधित करें जैसे चम्मच को स्पून, कुर्सी को चेयर इस तरह से अपने दायरे बढ़ाते जायें जिससे आपके शब्द कोष में वृध्दि होगी साथ ही आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा |
  4. टीवी का इस्तेमाल इंग्लिश सीखने मे करे : यही उच्चारण को सीखने एवम इंग्लिश को समझने के लिए इंग्लिश न्यूज़,मूवी, शो या सोंग्स देखे एवं सुने | शुरुवात मे कार्टून देखने से आपकी रूचि बढ़ेगी क्यूंकि कार्टून की इंग्लिश सरल और समझने मे आसान होती हैं इसके आलावा जिस मूवी मे इंग्लिश लाइन चलती हैं उसे देखे इससे भी आसानी होती हैं इंग्लिश समझने मे |
  5. मिरर / आईने का इस्तेमाल करें : अपने आपको को आईने मे देखकर इंग्लिश मे बात करे अगर तकलीफ होती हैं तो आधे अधूरे सेंटेंस बोले पर रोज इसी तरह प्रेक्टिस करें | धीरे-धीरे अपनी आदत बढ़ाये और अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों से इंग्लिश में बात करें |
  6. सही एवं गलत का विचार ना करे : इंग्लिश बोलते वक्त ग्रामर एवं रूल्स में ना फंसे यह आपको सोचने पर मजबूर करते हैं जिससे कंसंट्रेशन ख़राब होता हैं ग्रामर समय के साथ-साथ एवं इंग्लिश से सम्पर्क बढ़ने के साथ-साथ अपने आप ही ठीक हो जाएगी |इंग्लिश बोलने के लिए ग्रामर का विशेष ज्ञान होना जरुरी नहीं हैं |
  7. सोशल वेबसाइट का करे सही उपयोग : आप सभी के सोशल वेबसाइट एवम मैसेंजर पर अकाउंट है जहाँ आप घंटो दोस्तों से चैटिंग करते हैं यह एक अच्छी जगह है जहाँ आप अपने दोस्तों से इंग्लिश में चैट कर सकते हैं क्यूंकि यहाँ आप दोस्तों से ऑय कांटेक्ट नहीं करते जिस कारण आपको हेज़ीटेशन महसूस नहीं होता और आप आसानी से प्रेक्टिस कर सकते हैं | साथ ही कई बड़े लोगो के ब्लॉग एवम आर्टिकल पढ़े, जिससे आपका शब्दकोश एवम आत्मविश्वास बढ़ेगा |
  8. हर वक्त रिजल्ट की उम्मीद से इंग्लिश ना सीखे : हमें पता हैं आप जल्द से जल्द इंग्लिश बोलना चाहते हैं लेकिन इसमें वक्त लगता हैं जिसका आपको इंतज़ार करना होगा जैसे एक दिन मे साइकिल चलाना नहीं आता उसकी प्रेक्टिस करनी होती हैं वैसे ही इंग्लिश नहीं आजायेगी उसे भी दिल से टाइम देना होगा | लेकिन इस बात की गारंटी हैं कि उपर लिखे सभी पॉइंट्स को अगर आप ठीक से अपने जीवन मे शामिल करेंगे तो एक दिन अच्छी इंग्लिश बोल सकते हैं |

No comments: