Friday, 12 February 2016

क्या आप जानते है की आप मरने के बाद भी ईमेल भेज सकते है?????

देना है स्वयं के देहांत के बाद सन्देश?

कहते है मौत कभी बता कर नहीं आती, और ना ही कोई आज तक इससे बच ही पाया है|

यदि आपके मन में कोई ऐसी बात है या कई गोपनीय जानकारियाँ है, जो आप अपने मरने के बाद अपने प्रियजनों या किसी खास व्यक्ति तक पहुँचाना चाहते है, तो इस वेब सेवा से यह संभव है|

करें इस वेब सेवा का प्रयोग
"डेड मैन,स स्विच" नाम से उपलब्ध इस वेब सेवा से आप किसी दो लोगों तक को दो ईमेल मुफ्त में भेज सकते है| यदि आप २० डॉलर खर्च करेंगे तो आप १०० लोगों तक को १०० ईमेल भेज पाएंगे|

इस वेब सेवा पर अकाउंट बनाने के बाद, यह आपको एक नियमित अन्तराल में ईमेल भेज कर आपके जीवित होने की पुष्टि करती रहेगी और यदि आपकी और से इसे कोई उत्तर इसे नहीं मिलेगा तो कुछ दिनों के बाद आपके लिखे गए ईमेल आपके दिए गए ईमेल पते पर स्वतः ही भेज देगी|

इस वेब सेवा का प्रयोग करने के लिए यहाँ जाएँ:
https://www.deadmansswitch.net/account/register/

No comments: