Friday, 12 February 2016

गलती से डिलीट हुई फाइल को वापस पाये अपने एंड्रॉइड फोन पर.जाने कैसे???

गलती से डिलीट हो गए फोटो या फाइल

कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारे मोबाइल में हमारे आवश्यक फोटो या फाइल किसी कारण से डिलीट हो जाती है|

इन एप से वापस करें बहाल 

आपके एंड्राइड मोबाइल पर ग़लती से डिलीट हुए इन फोटो को अब आप इन एप को डाउनलोड कर वापस प्राप्त करने का प्रयास कर सकते है|

इसके लिए निम्न एप को डाउनलोड करें:

१. Restore Image (Super easy) 

यहाँ डाउनलोड करें ये एप:
https://play.google.com/store/apps/details?id=alpacasoft.restoreimage
२. Dumpster Image & Video Restore
इस एप से आप फोटो के अलावा विडियो, गाने, mp3, सहित अन्य कई प्रकार की डिलीट हुई फाइलें भी  पुनः प्राप्त कर सकेंगे|

यहाँ डाउनलोड करें ये एप:

No comments: