Saturday 2 April 2016

Do you know how much of the weight of the earth ???(क्या आपको पता है की पृथ्वी का वजन कितना है???)

मैं आपको बताता हुं इस पोस्ट में।
* हमारी धरती ‪#‎गोल‬ नहीं ‪#‎अण्डाकार‬ हैं।
* धरती का कुल वजन करीब 5.9736x1024 kg हैं।
* इसकी ध्रुवीय त्रिज्या की लम्बाई 6,356.8 Km हैं।
* इसकी विषुवत वृत की त्रिज्या 6,371 km हैं।
*धरती पर 71% पानी मौजूद है और 29% जमीन।



हमारी धरती का वजन हर समय घट रहा है।भौतिकी वैज्ञानिकों के अनुसार हर साल करीब 95 हजार टन हाइड्रोजन गैस और 16 सौ टन हीलियम गैस धरती ये बाहर चली जाती है।जिसे गुरुत्वाकर्षण बल भी नहीं रोक सकती क्योंकि ये गैसे बहुत ही हल्की होती है।एक अनुमान के मुताबिक धरती का 50 हजार टन भार प्रतिवर्ष कम होने रहा है मतलब धरती के वजन में प्रतिवर्ष 0.000000000000001% की कमी आ रही है।अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी ही वजन कम होते रहेंगे तो एक दिन धरती खत्म हो जायेगी......आप सही है....लेकिन तब तक आप लाखो जन्म ले चुके होंगे क्योंकि अभी धरती के पास प्रयाप्त गैसे है और खत्म होने में करोडो वर्ष लगेंगे।
पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद। आपका मित्र:-विकास मोदनवाल।

No comments: