Wednesday, 17 February 2016

Laptop me 3D Video dekhna chahte hai????

क्या यह सम्भव है ?

इस लेख में हम सीखेगे कि किस तरह हम बिना ticket के घर बैठे 3D movie का आंनद ले सकते है।
अपने computer मे 3D movie चलाने के लिये सबसे पहले हमारे पास :
  • Computer होना चाहिये जो HD फिल्मों को चला सके।
  • 3D फिल्मे होनी चाहये (Youtube पर भी उपलब्ध है)
  • 3D Glasses होने चाहिये।
  • 3D Glasses क्या है ?

    3d-video-kaise-dekhe
    3D movie या Video दो हिस्सो को मिलाकर बनती है जो 3D effect बनाते है। इस 3D effect का हमारी आँखे नही देख सकती।
    इस effect को देखने के लिये हमें एक 3D Glass चाहिये होता है। इस glass का एक lense लाल रंग का और दूसरा नीले रंग का होता है।
  • आप cellophane sheed का प्रयोग करके अपने सामान्य चश्में को 3D चश्में में बदल सकते है। और अगर आप चाहते है तो Internet से भी 3D glasses खरीद सकते है।
  • 3D Video कैसे चलाये ?

    अगर आपके पास ठीक speed का Internet है तो आप online Youtube player पर 3D video को चला सकते हो। जैसे इस video मे NASA के international space station को 3D मे दिखाया गया है।
    या फिर आप 3D फिल्‍मों को Internet से Download करके KMPlayer मे चला सकते हो KMPlayer 3D फिल्‍मों को चलाने के लिये सबसे लोकप्रिय software है।
    तो अगली बार से जब भी आपकी theater मे 3D फिल्म छुट जाये तो आपको कोई भी परेशानी लेने की जरूरत नही है। बस Internet से 3D फिल्म को download करो, अपने 3D glasses लगाओ और popcorn के साथ फिल्म का मजा लो।
    आप हमें Facebook Group में भी join कर सकते है तथा नयी नयी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

No comments: