Scene 1: आपके किसी Friend को आपके computer मे Facebook account चलाना है।
इस post मे मै आपको दोनो cases के लिये अलग अलग समाधान बताउंगा।
Step 1: Chrome browser खोलकर Ctrl + Shift + N keyboard shortcut दबाओ। ये shortcut Google chrome incognito mode खोलने के काम मे आता है।
Step 2: Facebook.com खाेलकर दूसरा account login करे।
Explanation: देखा जब आपका दोस्त आपके computer पर Facebook account चलता है तो वो 10-15 मिनट बाद आपके computer से logout करना ही चाहेगा।
अपने account को login करवा कर उसके account को login करने से अच्छा है कि आप उसे Incognito mode मे login करा दो।
जब भ्ाी हम अपने browser से Facebook मे login करते है, Facebook तो अापके browser मे आपकी login details save कर लेता है। जो कि आपके browser मे Cookies के रूप में save होती है। ये cookies ही आपको बार बार Facebook login करने की चिन्ता से बचाती है।
Google ने एक browser incognito mode निकाला है, इस mode मे अाप privately browse कर सकते है। Incognito mode मे किसी भी website की history या cookies save नही होती। इसका मतलब ये कि आप एक और account incognito मे login करके चला सकते हो।
Scene 2: आपको अपना Facebook का एक और account login करना है।
Step 1: सबसे पहले Google chrome पर ऊपर अपनी profile के नाम पर click करे, उसमे से Switch person पर click करे।
Step 2: अगली window मे Add person पर click करे।
Step 3: अब आप इस नये user मे अपना दुसरा Facebook account login कर सकते हो।
Chrome browser मे हम एक से ज्यादा users बना सकते है, हर user का chrome एक दूसरे से अलग होता है। अगर आप दोनो users के chrome को एक साथ खोलोगे तो वो अलग अलग खुल जायेगे।
अगर अाप एक दुसरे person पर जाना चाहते है तो अाप switch person पर click कर सकते हो। अब आप New person मे Facebook, Twitter कोई भी account login कर, वो पहले person वाले account से अलग चलेगे।
याद रखें की इस नये chrome मे cookies और history दोनो save होती है।
इस लेख को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद
No comments:
Post a Comment