Wednesday 17 February 2016

F1 se F12 tak ke keys ki pura upyog jane

F1 Key

  • किसी भी software मे F1 key दबाते ही उस software का Help and Support center खुल जाता है, जहॉं से आप software सम्बन्धित सारी जानकारी ले सकते है।

F2 Key

  • ये key किसी भी file या folder को Rename करने के काम आती है। बस किसी भी file पर click करे और F2 key दबा दे। File rename हो जायेगी।

F3 Key

  • F3 Key द्वारा आप search कर सकते है। Chrome browser खोलकर search पर click करेगे तो search बार खुल जायेगा। और अगर आपने computer के desktop पर जाकर F3 दबाओगे तो Windows का search bar खुल जायेगा

F4 Key

  • ये key अपने आप में ज्यादा कुछ नही करती लेकिन अगर
  • आपको किसी software को बिना cross दबाये बन्द करना चाहते है तो आप Alt + F4 एक साथ दबा सकते हो।
  • और अगर आपको किसी software के अन्‍दर की tab या window बन्द करनी है तो आप Ctrl + F4 दबा सकते हो।
  • Chrome browser मे किसी tab के ऊपर Ctrl + F4 दबाओगे तो tab close होगा और अगर Alt + F4 दबाओगे तो पूरे का पूरा chrome ही बन्‍द हो जायेगा।

F5 Key

  • ये बहुत ज्यादा इस्तेमाल होती है। F5 Key refresh करने के काम मे आती है।
  • आप इस key से browser refresh कर सकते है।
  • या फिर desktop को भी refresh कर सकते है।

F6 Key

  • अपने browser के address bar मे cursor bar ले जाकर active करने के लिये इस key को दबाओ।
  • दाेबारा इस key को बढाने के बाद ये cursor को अपनी जगह पर वापस ले आती है।

F7 Key

  • इस key का windows मे कुछ प्रयोग नही है, लेकिन ये key किसी software से जुड़ी हो सकती है।

F8 Key

  • Computer On करते समय Windows Startup Menu मे जाने के लिये इस key का प्रयोग होता है।
  • Startup menu मे से ही Save Mode खोला जाता है।
  • अगर आप कभी Windows install करेगे तो इस key का काम जरूर पड़ेगा।

F9 Key

  • इस key का windows मे तो कुछ प्रयोग नही है, लेकिन ये key किसी software से जुडी हो सकती है।

F10 Key

  • इसका प्रयोग software के पहले menu मे जाने के‍ लिये होता है, फिर आप इस menu मे से arrow keys के द्वारा select कर सकते हो।
  • Shift + 10 दबाने से Right click menu खुल जाता है।

F11 Key

  • इस key द्वारा हम किसी भ्‍ाी browser को Full Screen Mode मे डाल सकते है।
  • Full screen mode मे browser full screen हो जाता है और सभी menus और toolbars मे जाते है।

F12 Key

  • इस key का सबसे लोकप्रिय प्रयोग Chrome browser का Developer Tools खोलने के काम आता है।
  • सामान्य लोगो के लिये इस key का windows मे तो कुछ प्रयोग नही है, लेकिन ये key किसी software से जुडी हो सकती है।
कई programs जैसे कि MS Excel keyboard shortcuts को और ज्‍यादा काम के feature से जोड़ने के लिये Function keys का काफी प्रयोग होता है। इन shortcuts को ज्‍यादा तर Ctrl + Key, Shift + Key ya Alt + Key के combination मे प्रयोग किया जाता है। ये combination बहुत असरदार होते है क्‍योकि इसमें आप बहुत ज्‍यादा समय बचा सकते है।

No comments: