Facebook पर chatting तो शुरू से ही computer द्वारा की जाती है। कुछ दिनों पहले WhatsApp ने भी अपने whatsapp web feature निकाल कर computer से chatting करना सम्भव कर दिया है।लेकिन SMS का क्या, क्या Mobile पर आये SMS को computer द्वारा देखा जा सकता है और send करना सम्भव है ?अगर ऐसा हो जाये तो आप साेचिये कितना समय बचेगा। क्योकि notification check करने के लिये आपको बार बार mobile खोलकर नही देख्ाना पडेगा। और computer के keyboard की वजह से आप SMS type भी आराम से कर सकते हो।
इस लेख में हम एक App देखेगे जिसके द्वारा आप अपने Mobile के सभी SMS computer पर खोल सकते हो, और उनका reply भी कर सकते हो। यहॉं तक की अगर आपके mobile पर call आ रही होगी तो उसकी भी जानकारी ये App आपको दे देगी।
Computer पर Mobile SMS कैसे पढ़े ?
Computer पर SMS पढने के लिये सबसे पहले हमें अपने mobile पर एक App डालनी पडेगी, ये app अपने mobile पर received किसी भी SMS को computer server पर भेज देती है।
App का नाम है Mighty Text, चलिये इसे अपने mobile मे Install करते है।
चरण 1: App install करने के लिये अपने mobile के android App store मे जाकर “MightyText” Search करे। और App को Install कर ले।
चरण 2: Install की हुई Mighty Text App को launch करे और “Complete Setup” button पर click करे।
App की permission OK करे।
चरण 3: अब हमारी app Computer से connect होने के लिये wait करेगी। Computer से App को connect करने के लिये, अपने computer के किसी भी browser मे जाकर https://mightytext.net/app पर जाईये।
चरण 4: अब अगर आप अपने Mobile वाले Google account से login है तो ये आपसे account select करने को कहेगा। अगर login नही है तो login कर दो। फिर Allow पर click करो।
चरण 5: App Allow होते ही Internet की App और mobile कह app दोनो connect हो जायेगी। और आप देख सकते है कि हमारे Mobile Inbox के सभी SMS यहा पर display हो गये है।
अब आप यहॉं से भी message को पढ़ सकते है, Reply भेज सकते है और नया SMS भी बना सकते है।
No comments:
Post a Comment