1.तुम्हारा दिल मिरे दिल के बराबर हो नहीं सकता वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता -
2.दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता
3.जो निगाह-ए-नाज़ का बिस्मिल नहीं दिल नहीं वो दिल नहीं वो दिल नहीं
4.दिल की बिसात क्या थी निगाह-ए-जमाल में इक आइना था टूट गया देख-भाल में
5.दिल की वीरानी का क्या मज़कूर है ये नगर सौ मर्तबा लूटा गया -
6.दिल टूटने से थोड़ी सी तकलीफ़ तो हुई लेकिन तमाम उम्र को आराम हो गया
7.आप पहलू में जो बैठें तो सँभल कर बैठें दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की
8.उल्टी हो गईं सब तदबीरें कुछ न दवा ने काम किया देखा इस बीमारी-ए-दिल ने आख़िर काम तमाम किया
9.ग़म वो मय-ख़ाना कमी जिस में नहीं दिल वो पैमाना है भरता ही नहीं
10.बुत-ख़ाना तोड़ डालिए मस्जिद को ढाइए दिल को न तोड़िए ये ख़ुदा का मक़ाम है
11.वह अफसाना जिसे अंजाम तक, लाना न हो मुमकिन उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर, छोड़ना अच्छा
12.अपनी तबाहियों का मुझे कोई गम नहीं तुमने किसी के साथ मुहब्बत निभा तो दी
13.गर जिंदगी में मिल गए फिर इत्तफाक से पूछेंगे अपना हाल तेरी बेबसी से हम
14.मैं पल दो पल शायर हूं पल दो पल मेरी कहानी है पल दो पल मेरी हस्ती है पल दो पल मेरी जवानी है
15.याद मिटती है न मंजर कोई मिट सकता है दूर जाकर भी तुम अपने को यहीं पाओगी
16.जब भी जी चाहे नई दुनिया बसा लेते हैं लोग एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग
17.कभी खुद पे, कभी हालात पे रोना आया बात निकली तो हर एक बात पे रोना आया
18.इश्क क्या चीज है यह पूछिये परवाने से जिन्दगी जिसको मयस्सर हुई मर जाने के बाद
19.अभी जिन्दा हूँ लेकिन सोचता रहता हूँ खल्वत में कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैंने
20.उम्र भर रेंगते रहने से तो बेहतर है एक लम्हा जो तेरी रूह में वुसअत भर दे
21.अब आ गए हैं आप तो आता नहीं है याद वर्ना कुछ हम को आप से कहना ज़रूर था
22.सपने उन्ही के पूरे होते है,जिनके सपनो मे जान होती है.
पँखो से कुछ नही होता,
ऐ मेरे दोस्त!! होसलो से ही तो उड़ान होती है
23.याद रखने के लिए आपकी कोई चीज चाहिए,आप नहीं तो आपकी तस्वीर चाहिए,
आपकी तस्वीर हमारा दिल बहला न सकेगी,
क्योकि वो आपकी तरह मुस्कुरा न सकेगी!!!
24.भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी.
25.
चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं;
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते हैं;,
बच के रहना इन हुस्नवालों से यारो;
इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं।
26.ऐ सनम कभी प्यार मत करना,हो जाये तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की जिंदगी बरबाद मत करना !!!!
27.कुछ रिश्ते रब बनाता हैकुछ रिश्ते लोग बनाते है
पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है
शायद वो ही “दोस्त” कहलाते है
28.आशिक़ मरते नही दफनाए जाते हे ,आशिक़ मरते नही दफनाए जाते हे ,
कब्र खोलके देखो तो इंतजार में पाये जाते हे ….
29.दिलों में खुंदक, चेहरों पर मुस्कान रखते हैंवो नज़रों से छुपा कर, तीर कमान रखते हैं
मौका मिलते ही उतार देते हैं तीर दिल में,
ग़ज़ब है कि फिर भी, वो शीरी ज़ुबान रखते हैं
कैसा ये शहर यहां हर तरफ यही शोर है, कि
यहाँ के लोग अपनी जेबों में, ईमान रखते हैं
किसी भूखे को एक निबाला न दे सके कभी,
फिर भी ज़न्नत पाने का, वो अरमान रखते हैं
30.तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है!
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!
31.समंदर के लिए वो लहरे क्या जिसका कोई किनारा ना हो …..तारो के लिए वो रात क्या जिसमे चाँद ना हो
हमारे लिए वो दिन ही क्या….
जिस मे आप की याद ना हो……
32.दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे।महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे।
वादा है तुमसे ।
दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे।।।
33.एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है
34.जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है;कभी हंसती है तो कभी रुलाती है;
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं;
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है…
35.जो हुक्म देता है वो इल्तिजा भी रखता है.दूर बैठे आसमाको कभी जुकना भी पड़ता है.
अगर तू बेवफा है तो सुन…..
मेरा कोई दूसरा भी इंतिजार करता है
36.क्यों मरते हो बेवफा सनम के लिए….एक कद जगह भी नहीं मिलेंगे दफ़न के लिए…
मरना है तो हिन्द ये वतन के लिए मरो
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी तुम्हारे कफ़न के लिए
37.उनका भी कभी हम दीदार करते हैउनसे भी कभी हम प्यार करते है
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !
38.वक़्त नूर को बहनूर कर देता हैथोड़े से जखम को नासूर कर देता है
वरना कोन चाहता है तुम जेसे दोस्तो से दूर रहना
वक़्त ही तो इंसान को मजबूर कर देता
….
39.टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आताइश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता …
40.लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
…
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.
2.दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता
3.जो निगाह-ए-नाज़ का बिस्मिल नहीं दिल नहीं वो दिल नहीं वो दिल नहीं
4.दिल की बिसात क्या थी निगाह-ए-जमाल में इक आइना था टूट गया देख-भाल में
5.दिल की वीरानी का क्या मज़कूर है ये नगर सौ मर्तबा लूटा गया -
6.दिल टूटने से थोड़ी सी तकलीफ़ तो हुई लेकिन तमाम उम्र को आराम हो गया
7.आप पहलू में जो बैठें तो सँभल कर बैठें दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की
8.उल्टी हो गईं सब तदबीरें कुछ न दवा ने काम किया देखा इस बीमारी-ए-दिल ने आख़िर काम तमाम किया
9.ग़म वो मय-ख़ाना कमी जिस में नहीं दिल वो पैमाना है भरता ही नहीं
10.बुत-ख़ाना तोड़ डालिए मस्जिद को ढाइए दिल को न तोड़िए ये ख़ुदा का मक़ाम है
11.वह अफसाना जिसे अंजाम तक, लाना न हो मुमकिन उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर, छोड़ना अच्छा
12.अपनी तबाहियों का मुझे कोई गम नहीं तुमने किसी के साथ मुहब्बत निभा तो दी
13.गर जिंदगी में मिल गए फिर इत्तफाक से पूछेंगे अपना हाल तेरी बेबसी से हम
14.मैं पल दो पल शायर हूं पल दो पल मेरी कहानी है पल दो पल मेरी हस्ती है पल दो पल मेरी जवानी है
15.याद मिटती है न मंजर कोई मिट सकता है दूर जाकर भी तुम अपने को यहीं पाओगी
16.जब भी जी चाहे नई दुनिया बसा लेते हैं लोग एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग
17.कभी खुद पे, कभी हालात पे रोना आया बात निकली तो हर एक बात पे रोना आया
18.इश्क क्या चीज है यह पूछिये परवाने से जिन्दगी जिसको मयस्सर हुई मर जाने के बाद
19.अभी जिन्दा हूँ लेकिन सोचता रहता हूँ खल्वत में कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैंने
20.उम्र भर रेंगते रहने से तो बेहतर है एक लम्हा जो तेरी रूह में वुसअत भर दे
21.अब आ गए हैं आप तो आता नहीं है याद वर्ना कुछ हम को आप से कहना ज़रूर था
22.सपने उन्ही के पूरे होते है,जिनके सपनो मे जान होती है.
पँखो से कुछ नही होता,
ऐ मेरे दोस्त!! होसलो से ही तो उड़ान होती है
23.याद रखने के लिए आपकी कोई चीज चाहिए,आप नहीं तो आपकी तस्वीर चाहिए,
आपकी तस्वीर हमारा दिल बहला न सकेगी,
क्योकि वो आपकी तरह मुस्कुरा न सकेगी!!!
24.भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी.
25.
चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं;
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते हैं;,
बच के रहना इन हुस्नवालों से यारो;
इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं।
26.ऐ सनम कभी प्यार मत करना,हो जाये तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की जिंदगी बरबाद मत करना !!!!
27.कुछ रिश्ते रब बनाता हैकुछ रिश्ते लोग बनाते है
पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है
शायद वो ही “दोस्त” कहलाते है
28.आशिक़ मरते नही दफनाए जाते हे ,आशिक़ मरते नही दफनाए जाते हे ,
कब्र खोलके देखो तो इंतजार में पाये जाते हे ….
29.दिलों में खुंदक, चेहरों पर मुस्कान रखते हैंवो नज़रों से छुपा कर, तीर कमान रखते हैं
मौका मिलते ही उतार देते हैं तीर दिल में,
ग़ज़ब है कि फिर भी, वो शीरी ज़ुबान रखते हैं
कैसा ये शहर यहां हर तरफ यही शोर है, कि
यहाँ के लोग अपनी जेबों में, ईमान रखते हैं
किसी भूखे को एक निबाला न दे सके कभी,
फिर भी ज़न्नत पाने का, वो अरमान रखते हैं
30.तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है!
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!
31.समंदर के लिए वो लहरे क्या जिसका कोई किनारा ना हो …..तारो के लिए वो रात क्या जिसमे चाँद ना हो
हमारे लिए वो दिन ही क्या….
जिस मे आप की याद ना हो……
32.दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे।महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे।
वादा है तुमसे ।
दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे।।।
33.एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है
34.जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है;कभी हंसती है तो कभी रुलाती है;
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं;
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है…
35.जो हुक्म देता है वो इल्तिजा भी रखता है.दूर बैठे आसमाको कभी जुकना भी पड़ता है.
अगर तू बेवफा है तो सुन…..
मेरा कोई दूसरा भी इंतिजार करता है
36.क्यों मरते हो बेवफा सनम के लिए….एक कद जगह भी नहीं मिलेंगे दफ़न के लिए…
मरना है तो हिन्द ये वतन के लिए मरो
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी तुम्हारे कफ़न के लिए
37.उनका भी कभी हम दीदार करते हैउनसे भी कभी हम प्यार करते है
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !
38.वक़्त नूर को बहनूर कर देता हैथोड़े से जखम को नासूर कर देता है
वरना कोन चाहता है तुम जेसे दोस्तो से दूर रहना
वक़्त ही तो इंसान को मजबूर कर देता
….
39.टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आताइश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता …
40.लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
…
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.
No comments:
Post a Comment