Wednesday, 13 April 2016

What is the Brightest object in the UNIVERSE.

जी हाँ! ब्रम्हांड की सबसे चमकीली चीज क्या है???अगर पता हो तो एक अन्यथा दो दबायेँ!Ohhh, just kidding..आप कमरे मेँ बैठे हो अचानक लाईट चली जाये और उजाले के लिये आप अपनी पुरानी दोस्त candle पर depend हों तो पास से देखने पर (0.5 इंच) शायद ये उस अंधकार मेँ सबसे चमकीला लग सकता है!Hello genius, but i m talking about the brightest object in universe.आपका जवाब शायद ये हो-आपका सूर्य(Sun)...नहीँ आप गलत हैँ।या फिर कोई और तारा !तो जनाब फिर से गलत हो गये।दरअसल अगर आप दुनियाँ की सबसे चमकीली चीज जानना चाह रहे हैँ तो आपको सबसे अंधकारयुक्त चीज की ओर ध्यान देना होगा।...और उस रहस्यमयी चीज का नाम हैThe Black hole..जी हाँ यहीँ छिपा है उस चमकीली चीज का राज!ब्लैक होल का ग्रेविटेशन पुल इतना ज्यादा होता है कि इसके खिँचाव से Light भी नहीँ बच पाती.. ब्लैक होल का निर्माण तब होता है जब कोई विशाल तारा अपनी आयु पूरी करने के बाद टूटता है, तो वह अपने भीतर की ओर सिकुड़ने लगता है इतना कि इसकी ओर जाने वाली gases तपने लगती है ये state कहलाती है सिँगुलेटरी।And the story begins now...______जब ये ब्लैक होल किसी गैलेक्सी मेँ अन्य तारों के पास से गुजरते है तो निर्माण होता है तेज Light Energy..& this is called 'QUASAR'._______So technically 'QUASAR' is the Brightest Object in Universe.Quasar3C 273 अपने सूर्य से 4 ट्रिलियन टाइम्स ज्यादा चमकीला है। ये इतनी तेजी से चमकते है कि ये पुरानी आकाशगंगाओँ को अपने प्रकाश से ढक लेते है। ज्यादातर क्वजार हमसे करोड़ों प्रकाश वर्ष दूर हैँ।its alsotThe powerfull energy source with trillion Electron volt.एक ब्लैक होल के लिये क्वसार का निर्माण करते रहनेँ के लिये ये जरूरी है कि ये साल मेँ लगभग 10 तारो को अपना डिनर बनाये।जैसा कि ऊपर आपने पढ़ा कि ये हमसे बहुत दूर है इसलिये हम इन्हे व अपने तारों को वास्तविक रूप मेँ नही देख पाते बल्कि उनके द्वारा लाखो वर्षो पहले छोड़े गये प्रकाश को देख रहे होतेँ है!HOW FUNNY..The light we see from Quasar including 3C 273 is billions of year old ..फिर मिलते है किसी फैक्ट के साथ!THANKS for reading..

No comments: