Wednesday, 13 April 2016

आपका स्टील चम्मच

आपका अपना चम्मच कहाँ से लाये है?आपका जवाब होगा बर्तनों की दुकान से। वो शॉपकीपर कहाँ से लाया था?शायद किसी बड़े supplier से।वो कहाँ से लाया था?अरे यार क्या सवाल पर सवाल ठोके जा रहे हो पूछना क्या चाहते हो तुम?तो मैं ये पूछना चाहता हूँ की क्या आपको अपने उस चम्मच की history भी पता है जिससे आप खाना खाते है, आइसक्रीम खाते है।क्या कहा? पता है आपको? तो बताओ नआप कह रहे है ये किसी स्टील इंडस्ट्री में तैयार हुआ होगा।और वहाँ वो अयस्क क form में लाया गया होगाWhich was obtained फ्रॉम earth! Simply!पर कहानी अभी और भी बाकी है।पर ये स्टील क़ अयस्क धरती में कहा से आया जो की आज आपके हांथो का चम्मच बना?True Story begins here♻इसको समझने के लिए हमें ऊपर आसमान में देखना पड़ेगा। कुछ तारे सूरज से भी चार से पांच गुना ज्यादा बड़े होते है, इन्हें supernova तारे कहते है। ये तारे giant state को maintain नहीं रख पाते और इनमे विस्फोट हो जाता है।A BIG BOOOOOMMM MMMसुपरनोवा के विस्फोट के बाद एक ही बार में इसकी बहरी परत अलग हो जाती है। इस महा विष्फोट में उसके प्याज क छिलके की तरह परतो में सेविभिन्न तत्वों के परमाणु नाभिक और 'न्यूट्रिनोंस' नाम के PARTICLE अलग हो जाते हैं।जो सबसे पहले बाहर आते हैं।विस्फोट के दौरान सुपरनोवा में बहुत ज्यादा, अरबों तारो से भी ज्यादा चमक होती हैइस सुपर नोवा के टूटने पर इसके दो भाग हो जाते हैएक भीतरी क्रोड और दूसरा OUTER SURFACE COVERANSWER IS HERE••••विस्फोट के समय इस तारे में हीलियम लोहे आदि के नाभिकों की रचना हो चुकी थी।और इसलिये चूँकि ACCORDING TO THE साइंटिस्ट्स"हमारा सोलर सिस्टम एक सुपरनोवा विस्फोट से बना है इसलिए आपका स्टील का चम्मच उस मटेरियल से बना जो किसी तारे के अंदर तैयार हुआ और किसी सुपरनोवा विस्फोट में वह से निकल कर अंतरिक्ष में फेक दी गयी। ये एक nuclear भट्टी से होकर गुजरा है आपका चम्मच, जिसका तापमान कई अरब डिग्री सेलसियस था।तो next time...जब भी आप खाना खाने बैठे तो इस लंबी प्रक्रिया की कल्पना कर लीजियेगाबड़ी अग्नि तपस्या के बाद ये आपके किचेन में आया है।

No comments: