Wednesday, 9 March 2016

पुरुषों और महिलाओं के लिए हेयर कलर उत्पाद-Best hair color products for men & women

बालों के कलर्स (Hair colors) आजकल बाज़ार में काफी प्रसिद्ध हैं, क्योंकि यह सौंदर्य उत्पादों का काफी महत्वपूर्ण भाग हैं। आज के दौर में लोग अपने बालों के प्राकृतिक रंग से ही हमेशा संतुष्ट नहीं रहते। लोग अब अपने प्राकृतिक काले बालों के साथ ही सारी ज़िन्दगी बिताने की बजाय उनमें भूरे या बरगंडी (burgundy) रंग करना चाहते हैं, क्योंकि इससे उन्हें अपने फैशनेबल कपड़ों के साथ मेल खाता हुआ बेहतरीन लुक मिलता है। ये रंग विभिन्न प्रकार के होते हैं तथा कई ब्रांडेड कंपनियों (branded companies) द्वारा बाज़ार में प्रस्तुत किये जाते हैं। चाहे आप अपने बालों में हल्का सुनहरा रंग करवाना चाहें या फिर गहरा बरगंडी, बाज़ार में मौजूद हेयर कलर आपके लिए सबसे अच्छा उपाय सिद्ध होते हैं। नीचे ऐसे ही कुछ हेयर कलर्स के बारे में बताया जा रहा है। हेयर कलर कैसे करे :-

रेवलॉन कलर एन केयर क्रीम (Revlon color N care permanent hair color cream, light golden brown 6 G)

बालों का यह कलर अपन हलके सुनहरे रंग के शेड (shade) के साथ आपका लुक यूरोपियन (europian) की तरह बना देगा। यह काफी किफायती मूल्यों पर भी उपलब्ध है। इस हेयर कलर में नारियल तेल होने की वजह से यह डीप कंडीशनिंग (deep conditioning) का भी काम करता है और बालों को रूखा बनाने से रोकता है। यह लम्बे समय तक बालों में रहने वाला कलर (color) है, जो काफी लोग लेना चाहेंगे। नॉन ड्रिप क्रीम फार्मूला (non drip cream formula) आपके बालों में कलर को टपकने दिए बिना अच्छे से लगाता है।

रेवलॉन टॉप स्पीड हेयर कलर ( Revlon Top speed hair color Woman, natural black)

कुछ लोगों के बालों का रंग प्राकृतिक रूप से भूरा या लाल होता है, तथा वे बिलकुल काले हेयर कलरिंग बाल प्राप्त करना चाहते हैं। ये ख़ास हेयर कलर (hair color) उन लोगों के लिए ही है। इस हेयर कलर में अमोनिया (ammonia) बिलकुल नहीं है, जिससे कि कलर के प्रभाव के साथ आपको एक प्राकृतिक चमक भी प्राप्त होगी। इसे प्रयोग करने के बाद आपको सैलून (salon) वाला लुक प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं होगी। आज ही इसे ऑनलाइन (online) मंगवाएं।

खादी हर्बल हेयर कलर (Khadi herbal hair color Black)

इस हेयर कलर का प्रयोग करने से पहले अपने बालों को ऐसे शैम्पू (shampoo) से धोएं, जिसमें सिलिकॉन (silicon) की मात्रा ना हो। इस कलर को एक छोटे पात्र में लें तथा इसमें गर्म पानी डालें। इसे इस तरह मिश्रित करें कि आपको दही के जैसा गाढ़ापन मिले। इस पेस्ट (paste) को ठंडा होने दें तथा इसके बाद इसे बालों पर लगाएं। यह हेयर कलर का प्राकृतिक प्रकार है जिससे आपके बाल बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के काफी काले हो जाएंगे।

बाइजेन स्पीडी हेयर कलर (Bigen speedy hair color, natural black)

इस हेयर कलर को अपने बालों में लगाने पर आपको काला लुक मिलेगा और इससे आपके बाल भी स्वस्थ रहेंगे। आप एक कंघी की सहायता से इस कलर को अपने बालों पर लगा सकते हैं। क्योंकि इसमें कई प्रकार के प्राकृतिक शेड्स (shades) उपलब्ध हैं, अतः आपको लोगों के बीच में भी शर्म नहीं आएगी। इन्हीं प्राकृतिक हेयर कलरिंग शेड्स की वजह से इसकी महक भी काफी मनमोहक है। आप इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं और घर बैठे यह उत्पाद पा सकते हैं।

लॉरिअल पेरिस एक्सीलेंस हेयर पैक (L’Oreal Paris excellence hair color small pack)

कई हेयर कलर्स (hair colors) में अमोनिया होने की वजह से बालों के झड़ने की समस्या उत्पन्न होती है। परन्तु लॉरिअल द्वारा निर्मित यह उत्पाद बिलकुल सुरक्षित है और यह बालों को भी बिलकुल स्वस्थ रखता है। अगर आपके बाल सफ़ेद हो रहे हैं, तो यह कलर आपके बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक रंग जमाता है। इसके प्रयोग से आपके बाल काफी मज़बूत होंगे, उनके टूटने की समयसा उत्पन्न नहीं होगी तथा वे नरम और मुलायम बने रहेंगे।

लॉरिअल पेरिस डार्केस्ट ब्राउन हेयर कलर (L’Oreal Paris darkest brown hair color)

अगर आप लोगों के सामने यह दर्शाना नहीं चाहते कि आपने हेयर कलर का प्रयोग किया है, पर साथ ही साथ आप अपने बालों को भी खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो यह हेयर कलर सबसे सही रहेगा। इसका गहरा भूरा शेड (shade) लोगों को भ्रम में डाले रखेगा कि आपने हेयर कलर लगाया है या नहीं। इसके साथ ही आपके लुक और बालों में वे एक खास परिवर्तन देख पाएंगे।

रेवलॉन हेयर कलर (Revlon top speed hair color woman, brownish black)

यह जिनसेंग की जड़ों के अंश (ginseng root extract) के अंश से बनता है जिसमें अमोनिया (ammonia) बिलकुल नहीं होता है। आप इसे आसानी से घर पर ही लगा सकते हैं। इसमें मौजूद केराटिन (keratin) बालों के लिए काफी अच्छे होते हैं।

No comments: