Saturday, 31 October 2015

AYURVED

कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढे और अमल करेंगे तो आप भविष्य में होने वाली भयानक बीमारीयों जैसे हार्ट अटैक, उच्च रक्तचाप, निम्न रक्तचाप, कोलेस्टरॉल बढना,वात से संबंधित रोग,और पेरालाइसिस इत्यादि
एेसे कई सौ रोगों से दूर रह सकते हैं
1:-
सबसे पहले अपने घर का नमक बदले
आयोडीन नमक तुरंत प्रभाव से बंद करे
इसके स्थान पर सबसे अच्छा शैधा नमक इसके बाद काला नमक और इसके बाद िक्रसटल वाला नमक
प्रयोग करें
क्योंकि आयोडीन तो आपको दालों से हरे पत्तों की सब्जियों से मिल जाती है जितनी शरीर को आवश्यकता होती है
और यदि शरीर में आवश्यकता से ज्यादा आयोडीन चला गया तो आप नपुंसक हो जाते हैं
2:-
आप जो अपने घर में रिफाइंड तेल प्रयोग करते हैं तो इसे भी तुरंत प्रभाव से बंद कर दे
क्योंकि इसमें खाने के नाम पर कुछ भी नहीं होता है
जिसके कारण आज के परिवारो में हार्ट अटैक किडनी फेल होना
जैसी बीमारी आना पक्का है
और जो परिवार पिछले सालों से प्रयोग कर रहे हैं उनके घर में एक भी व्यक्ति स्वस्थ नहीं है
और ये सडंयन्त्र रचा जा रहा है यूरोप के देशों द्वारा भारत के युवाओं को अधिक से अंदर से खोखला हो जाता है बीमार हो जाता है
और इसमें एलोपेथी की दवाई भी यूरोप के देशों की कम्पनी की बिक रही है
अर्थात दोनों हाथों में लड्डू है इनके
इन तेलों के स्थान पर घाणी का निकला हुआ तेल
जैसे तिल का तेल ,सरसों का तेल, नारियल का तेल,मूंगफली का तेल प्रयोग करें तथा शुद्ध देशी गाय का घी प्रयोग करिये भविष्य में आपको ये बीमारी तो कभी नहीं आयेगी
केवल दो तेलों को छोड़कर कोई भी तेल प्रयोग करें
सोयाबीन और रिफाइंड, डबल रिफाइंड
चाहे वह किसी भी कंपनी का हो
और
3:- आप जब आटा पिसवाते है तो उसमें १ किलोग्राम जौ और 1 किलोग्राम काले चने
को मिलाकर पिसवाये
50 किलोग्राम गेहूं (कनक)
ये डाले
और बिना छलनी से छाने प्रयोग करें
इन नियमों को अपनायेंगे तो कइ सौ बीमारियों से बचे रहेगे
जय हिंद