Friday, 8 April 2016

●THE TWILIGHT SAGA●

"बुर्ज खलीफा"
दुबई में स्थित, दुनिया के सबसे ऊँचे निर्माण का तमगा प्राप्त, 828 मीटर ऊँची इस इमारत की उंचाई मेरा दिमाग खराब कर देती है
वास्तव में ये विशालकाय इमारत इतनी ऊँची है कि बाकायदा दुबई इस्लामिक मामलो की समिति को एक विज्ञप्ति जारी करनी पड़ी कि इस बिल्डिंग के 80 और ऊपर के फ्लोर के निवासी... रमजान के महीने में खाना खाने के लिए नीचे की मंजिल के बांशिदो की बनिस्पत... 2-3 मिनट देर तक इन्तजार करे
क्युकी... सूर्य के डूबने की टेक्निकल टाइमिंग... इस उंचाई पर... नीचे मौजूद बन्दों की तुलना में अलग अलग हो जाती है
.
बहरहाल... इससे पहले की आप "Double Sunset" देखने के लिए दुबई का टिकेट कटाए.. मैं आपको बता दू कि
"Double Sunset" देखने के लिए... आपको वास्तव में उतनी ही ऊँचाई चाहिए
"जितनी आपकी ऊँचाई अर्थात लम्बाई है"
.
Try this next time when you are on a beach...
अगली बार जब आप समंदर किनारे हो... पेट के बल लेट के सूर्य को पानी में डूबते हुए देखिये
और
जैसे ही सूर्य गायब हो... The last very moment when sun disappeares
झटके से खड़े हो जाइये
एंड..
दोबारा आप डूबते सूर्य की पीठ के एक हिस्से का दर्शन करेगे
You will see part of Sun's back again
और
अगर आप स्टॉप वाच से प्रथम और द्वितीय सूर्यास्त का समय नोट करे
और लेटे हुए और खड़े होने की अवस्था में... आपको अपनी आँख की ऊँचाई का ज्ञान हो
तो... थोड़ी से गणित की सहायता से
आप... पृथ्वी की परिधि निकाल सकते है
.
बहरहाल आप नोटिस किया होगा कि जब सूर्य "Horizon" अर्थात क्षैतिज रेखा से नीचे जा के अस्त हो जाता है... उसी वक़्त हर तरफ अन्धेरा नहीं हो जाता
इन फैक्ट...
सूर्य डूबने के बाद भी थोड़ा बहुत प्रकाश आसमान में मौजूद रहता है... जिस लाइट को "ट्वाईलाईट" अर्थात "Twilight" कहते है
.
जब सूर्य होराइजन (क्षैतिज रेखा) से 6 डिग्री तक नीचे है तो इसे "Civil Twilight" कहते है...
सूर्य आसमान में नहीं दिख रहां है पर फिर भी... बिना आर्टिफीशियल लाइट के आप आउटडोर गेम्स खेल सकते है
.
जब सूर्य होराइजन से 12 डिग्री तक नीचे पहुच गया है इसे "Nautical Twilight" कहते है... आर्टिफीशियल लाइट की कम या ज्यादा मात्रा में जरुरत हो सकती है पर समंदर में पानी में परवाज कर रहे शिप्स आराम से नेविगेट कर सकते है
.
होराइजन से सूर्य के 18 डिग्री नीचे जाने पर... "Astronomical Twilight" होती है
आसमान में हल्का अंधियारा अवश्य प्रतीत होता है पर... अन्धेरा और गहरा हो सकता है
.
होराइजन से सूर्य के 18 डिग्री नीचे जाने पर.... its technically what we call night...
.
अगर आपके शहर की स्थिति विश्व के मानचित्र पर नार्थ या साउथ 48.5 डिग्री अक्षांश (Latitude) से ज्यादा है तो... गर्मियों के मौसम में ऐसे इलाको में सूर्य होराइजन से 18 डिग्री से ज्यादा नीचे कभी नहीं जाता
It means.... लन्दन जैसे शहर गर्मियों में अधिक से अधिक "Astronomical Twilight" पर ही पहुचते है
Its never technically "night" there
.
So funny Enough
If you live in one of these areas and you want to avoid doing something during summer
Just tell people...
LET'S DO IT TONIGHT...!!!!!
wink emoticon


Twilight और World Latitude Map से सम्बंधित दो फोटो प्रथम कमेंट में दे रहां हूँ
पोस्ट को बेहतर समझने के लिए फोटो अवश्य देखे
.
And As Always
Thanks For Reading !!!

No comments: