एक गाँव में घोड़े की दौड़ का आयोजन किया गया | सभी
लोग घोड़े खरीद कर लाये | एक व्यक्ति भी race comptition में भाग लेने के लिए comptition
के 2 महीने पहले एक बहुत तेज दोड़ने वाला घोड़ा ले आया | लाने के बाद उसे बहुत जोशों के साथ अस्तबल
में बांधा और अस्तबल पर एक बोर्ड लगा दिया – ‘’दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला घोड़ा
‘’
लेकिन इसके बाद न तो उस घोड़े की सही से
देखभाल की ,न ही नियमित व्यायाम कराया और न ही उसे चुस्त दुरुस्त रहने के लिए
प्रशिक्षित किया | कुछ दिनों बाद जब दौड़ का आयोजन हुआ तो वह घोड़ा जो first place पर
होता ,लेकिन अभ्यास न कर पाने की वजह से वो सबसे पीछे रहा |
इससे यह स्पष्ट है कि यदि सही कोशिश न की
जाये , तो प्रतिभा में भी जंग लग जाती है ,उसमे निखार आने की बात करना भी बेईमानी
है |
race comptiton में जब कोई खिलाड़ी स्वर्ण पदक
जीतता है तो उस आप और हम यही सोचते हैं कि 20 सेकेंड की दौड़ से उसे कितना कुछ मिल
गया ,पर यह क्या सच है इस जीत के पीछे उसकी कई महीनो,सालो की मेहनत होती है |
दृढ संकल्प और मेहनत के बिना जीत को सोचना भी
एक बुरी संकल्पना है | सिर्फ खेल के क्षेत्र में ही नही पढाई के क्षेत्र में यदि
आप अपने अपनी मेहनत को अभ्यास करके आप को अपने आप को sharp बनाना होगा |
अगर आप आधे मन से कोशिश करते हैं तो मेरा एक
टिप्स आप ध्यान में ले लीजिये आप कोशिश भी न कीजिये | अगर कोई भी काम हमें करना है
तो हम क्यों न पूरे मन से करें |
और एक बात , जीवन में कोई भी लक्ष्य सिर्फ
सोचने से हासिल नही होता ,बल्कि योजना बद्ध तरीके से की गई कोशिश ही आप को मंजिल
तक पहुंचाती है |
हमारी टीम बड़ी ही मेहनत से एक-एक पोस्ट बनाती है,और आपके सुझाव हमारे लिए बहुत ही उपयोगी हैं |आप अपनी राय हमें आपने comment के माध्यम से जरुर दे |
अपना अमूल्य समय देकर पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद |
आपका दिन मंगलमय हो
लोग घोड़े खरीद कर लाये | एक व्यक्ति भी race comptition में भाग लेने के लिए comptition
के 2 महीने पहले एक बहुत तेज दोड़ने वाला घोड़ा ले आया | लाने के बाद उसे बहुत जोशों के साथ अस्तबल
में बांधा और अस्तबल पर एक बोर्ड लगा दिया – ‘’दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला घोड़ा
‘’
लेकिन इसके बाद न तो उस घोड़े की सही से
देखभाल की ,न ही नियमित व्यायाम कराया और न ही उसे चुस्त दुरुस्त रहने के लिए
प्रशिक्षित किया | कुछ दिनों बाद जब दौड़ का आयोजन हुआ तो वह घोड़ा जो first place पर
होता ,लेकिन अभ्यास न कर पाने की वजह से वो सबसे पीछे रहा |
इससे यह स्पष्ट है कि यदि सही कोशिश न की
जाये , तो प्रतिभा में भी जंग लग जाती है ,उसमे निखार आने की बात करना भी बेईमानी
है |
race comptiton में जब कोई खिलाड़ी स्वर्ण पदक
जीतता है तो उस आप और हम यही सोचते हैं कि 20 सेकेंड की दौड़ से उसे कितना कुछ मिल
गया ,पर यह क्या सच है इस जीत के पीछे उसकी कई महीनो,सालो की मेहनत होती है |
दृढ संकल्प और मेहनत के बिना जीत को सोचना भी
एक बुरी संकल्पना है | सिर्फ खेल के क्षेत्र में ही नही पढाई के क्षेत्र में यदि
आप अपने अपनी मेहनत को अभ्यास करके आप को अपने आप को sharp बनाना होगा |
अगर आप आधे मन से कोशिश करते हैं तो मेरा एक
टिप्स आप ध्यान में ले लीजिये आप कोशिश भी न कीजिये | अगर कोई भी काम हमें करना है
तो हम क्यों न पूरे मन से करें |
और एक बात , जीवन में कोई भी लक्ष्य सिर्फ
सोचने से हासिल नही होता ,बल्कि योजना बद्ध तरीके से की गई कोशिश ही आप को मंजिल
तक पहुंचाती है |
हमारी टीम बड़ी ही मेहनत से एक-एक पोस्ट बनाती है,और आपके सुझाव हमारे लिए बहुत ही उपयोगी हैं |आप अपनी राय हमें आपने comment के माध्यम से जरुर दे |
अपना अमूल्य समय देकर पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद |
आपका दिन मंगलमय हो
No comments:
Post a Comment