Wednesday, 30 December 2015

God is every where my friends

दोस्तों,
आप भगवान से क्या माँगते हैं, और ईश्वर आपको क्या देता है!
(i) यदि आप भगवान से शक्ति माँगते हैं, तो वह आपको कठिनाई में डाल देता है, ताकि आपकी हिम्मत बढ़े और आप शक्तिशाली बनें।
(ii) यदि आप भगवान से बुद्धि माँगते हैं, तो वह आपको उलझन मे डाल देता है, ताकि आप उसे सुलझा सकें और बुद्धिमान होने का परिचय दे सकें।
(iii)यदि आप भगवान से समृद्धि माँगते हैं, तो वह आपको समझ प्रदान करता है, ताकि आप श्रम करें, योग्यता बढ़ाएँ ओर
आपकी समृद्धि हो सकें।
(iv)यदि आप भगवान से प्यार माँगते हैं, तो वह आपको दुखी लोगों के बीच खड़ा कर देता है, ताकि आपके हाथ मदद के लिए आगे बढ़े, उदार बनें और प्यार करना सीखें।
भगवान आपको वह नहीं देता जो आप माँगते हैं, वह देता है
जो आपको चाहिए। इसलिए ईश्वर की मर्जी पर विश्वाश करें और उस में खुश रहें वो कभी हमारा बुरा नही करेगा।।

No comments: