Friday, 30 October 2015


कम्प्यूटर ज्ञान
******************
अगर आप अपने PC,Laptop का Password भूल गये है तो अगली बार ये उपाय करें:-
इसके लिए आप password reset disk तैयार करना पडेगा।
इसे तैयार करने के लिए आपक पेनड्राइव की आवश्यकता पडेगी। इसके बाद आप पेनड्राइव को कम्प्यूटर में लगाइये अब Control panel में जाइये और User account में साइडबार में आपको Creat password reset disk का option दिखाई देगा,इस पर क्लिक करें आपको दिखाई देगा Forgotten password wizard इसे खोलने पर इसको फॉलो करते जाइये एक जगह पर आपसे current user account password पूछा जायेगा उसको डालकर next कीजिए आपकी password rest disk तैयार है।

No comments: