Monday 18 April 2016

●The Program Of Death●

"मृत्यु"जीवन का शाश्वत सत्य है... पर... किसी दुर्घटना में जान गवा देना या किसी के द्वारा आघात करने से मर जाना समझ आता हैमैं बात कर रहा हूँ आज... "वृद्ध हो के मरने की"ऐसा क्या है जिसकी वजह से लोग बूढ़े होने लगते है और अंत में सुबह पता चलता है कि... "शरीर है... पर वो अब नहीं रहे"ये मृत्यु का प्रोग्राम काम कैसे करता है??------------------------------------------------"कोशिका" यानी Cell, इन्सान के शरीर की सबसे छोटी इकाई हैहर कोशिका के केन्द्र में हमारे शरीर का ब्लू प्रिंट "DNA" पाया जाता है..... आपके शरीर की लम्बाई चौड़ाई, रंग, आदते और छोटी से छोटी चीज का निर्धारण... आपका डीएनए करता हैडीएनए में लगभग तीन अरब तक न्युक्लियोटाइड पाए जाते है। ये न्युक्लियोटाइड 4 प्रकार के होते है।A (एडिनिन)G (ग्वानिन)C (साईटोसिन)T (थायमिन).बेसिकली डीएनए... इसी AGCT भाषा में लिखा हुआ लगभग तीन अरब अक्षरों का प्रोग्राम होता है।जैसे- ACGTGCATGCA..... AND SO ONये प्रोग्राम "आपको" describe करता है। प्रकृति में सभी सजीव और वनस्पति इस ACGT की भाषा को बोलते हैआपका डीएनए दुनिया के हर व्यक्ति से 99.9%.... और चिम्पेंजी से 96% मिलता हैऔर... अपने कमरे की मेज पर फलो की टोकरी में रखा "केला" अर्थात banana दिख रहा है?Well.... your DNA is 50% identical to bananas too."A War Against Cancer" टॉपिक में मैंने कहा था की हमारी कोशिकाएअपनी कॉपी तैयार करती है। पुरानी कोशिकाए मरती जाती है और नयी कोशिकाए जन्म लेती है। शरीर की स्वस्थता और "Automatic Healing System" का यही राज हैहर बार... जब आपकी कोशिका अपनी कॉपी तैयार करती हैतो... कोशिका में मौजूद डीएनए भी copy होता हैडीएनए डैमेज से प्रोटेक्शन के लिए डीएनए की रचना के दोनों सिरों पर... Dead Dna के कैप्स लगे होते है... जिन्हें "Telomeres" कहतेहैं(Image given in 1st comment).कोशिका के विभाजन के साथ साथ हर बार "Telomere" यानी टेलोमेर छोटाहोता चला जाता है...और एक समय ऐसा आता हैजब.... टेलोमेर ख़तम हो जाता हैIts no longer thereऔर तब... कोशिकाओं का विभाजन रुक जाता हैAs A Result....पुरानी कोशिकाए मरने लगती है और नयी कोशिकाए बनना बंद हो जाता हैआप बुढ़ापे को प्राप्त होने लगते हैआपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता धीरे धीरे समाप्त होने लगती हैअंग धीरे धीरे काम करना बंद कर देते हैऔर एक दिन... Finally....You Are Dead...!!!!.ये Telomere आपके मृत्यु के प्रोग्राम की मुख्य चाबी हैवैज्ञानिक इस पर कार्य कर रहे है की किस तरह इन टेलोमेर की लम्बाई बढाई जा सके.ये टेलोमेर कितने लम्बे होगे... इसका निर्धारण आपके माँ-बाप से होता है... आपके जन्म के साथ ही इन टेलोमेर की लम्बाई निश्चित हो जाती हैऔरदुनिया में आते ही... टेलोमेर रुपी आपकी ये बायोलॉजिकल Death Clock शुरू हो जाती हैIn A Way... Your death clock is hidden within your DNA.Means.... Once you are born....You Are Also Programmed To Die !!!