Wednesday 17 February 2016

Kya aap apne mobile ke SMS computer per dekhna chahte hai????

Facebook पर chatting तो शुरू से ही computer द्वारा की जाती है। कुछ दिनों पहले WhatsApp ने भी अपने  whatsapp web feature निकाल कर computer से chatting करना सम्‍भव कर दिया है।लेकिन SMS का क्‍या, क्‍या Mobile पर आये SMS को computer द्वारा देखा जा सकता है और send करना सम्‍भव है ?अगर ऐसा हो जाये तो आप साेचिये कितना समय बचेगा। क्‍योकि notification check करने के‍ लिये आपको बार बार mobile खोलकर नही देख्‍ाना पडेगा। और computer के keyboard की वजह से आप SMS type भी आराम से कर सकते हो।
इस लेख में हम एक App देखेगे जिसके द्वारा आप अपने Mobile के सभी SMS computer पर खोल सकते हो, और उनका reply भी कर सकते हो। यहॉं तक की अगर आपके mobile पर call आ रही होगी तो उसकी भी जानकारी ये App आपको दे देगी।

Computer पर Mobile SMS कैसे पढ़े ?

Computer पर SMS पढने के लिये सबसे पहले हमें अपने mobile पर एक App डालनी पडेगी, ये app अपने mobile पर received किसी भी SMS को computer server पर भेज देती है।
App का नाम है Mighty Text, चलिये इसे अपने mobile मे Install करते है।
चरण 1: App install करने के लिये अपने mobile के android App store मे जाकर “MightyText” Search करे। और App को Install कर ले।
mighytextapp-android-play-store-download-kare
चरण 2: Install की हुई Mighty Text App को launch करे और “Complete Setup” button पर click करे।
complete-setup-par-click-kare-mighty-text
App की permission OK करे।
permession-ok-kari-mighty-text
चरण 3: अब हमारी app Computer से connect होने के लिये wait करेगी। Computer से App को connect करने के लिये, अपने computer के किसी भी browser मे जाकर https://mightytext.net/app पर जाईये।
mighty-text-app-website-khole
चरण 4: अब अगर आप अपने Mobile वाले Google account से login है तो ये आपसे account select करने को कहेगा। अगर login नही है तो login कर दो। फिर Allow पर click करो।
account-select-kare
चरण 5: App Allow होते ही Internet की App और mobile कह app दोनो connect हो जायेगी। और आप देख सकते है कि हमारे Mobile Inbox के सभी SMS यहा पर display हो गये है।
dekhiye-sabhi-sms-apne-computer-par
अब आप यहॉं से भी message को पढ़ सकते है, Reply भेज सकते है और नया SMS भी बना सकते है।

Laptop khareedane se pahle 9 baate jane

1. Laptop का वजन

Laptop का वजन जैसे जैसे कम होता चला जायेगा तो दो बातें होगी:
  • वजन कम हाेने के साथ feature कम हो जाते है और मूल्‍य सामान्‍य रहता है।
  • या फिर features सामान्‍य रहते है और laptop का मूल्‍य बहुत ऊपर चला जाता है।
अब इसका फैसला करने के लिये आपको ये देखना है कि आप laptop का इस्‍तेमाल कैसे करेगे।
अगर आप बहुत ज्‍यादा यात्रा करते है तो आपको basic features की जरूरत है तो आपको हल्‍के वजन की notebook लेनी चाहिये, जिसका मूल्‍य भी सामान्‍य रहता है। लेकिन अगर आपको हल्‍के वजन के साथ साथ processing power भी चाहिये, तो आपको ultrabook या high end light weight notebooks की तरफ जाना चाहिये।
और अगर ज्‍यादा यात्रा नही करते, तो आप बहुत ज्‍यादा पैसे ना खर्च कर के एक i3-i5 laptop खरीद सकते है जिसका वजन थोड़ा ज्‍यादा होगा लेकिन features अच्‍छे होगे।

2. Processor कौन सा ले ?

Processor आपके laptop का दिमाग है। जितना अच्‍छा processor होगा उतनी ज्‍यादा आराम ेस आपका laptop programs को चला सकेगा।
देखो अगर आप सिर्फ movies, MS office, Tally और Internet के लिये laptop ले रहे हो तो आपको बहुत ज्‍याद अच्‍छे processor की जरूरत नही है, i3 processor भी आपका इतना काम आराम से कर देगा। यहॉं तक की basic editing software जैसे कि photoshop भी चला देगा।
लेकिन अगर आपको बहुत high end editing जैसे कि 3D designing, या Photoshop पर graphic editing, professional movie editing करनी है तो आपको i7 processor खरीदना पडे़गा।
आप extreme gaming करते है तो आपको Gaming laptops को देखना चाहिये, Gaming laptop सबसे तेज laptops मे आता है।

3. RAM कैसे तय करे ?

देखो अगर आपके पास बहुत अच्‍छा processor है और RAM कम है तब भी आपका laptop हैंग करेगा। क्‍योकि RAM मे से ही तो processors programs चलाता है। और अगर आपको पास medium processor है और ज्‍यादा RAM है तो आपका computer fast चलेगा।
जितनी ज्‍यादा RAM होगी उतने ज्‍यादा programs आपका laptop एक साथ चला सकता है और Multi tasking मे ज्‍यादा सक्षम हो जायेगा। अगर आप अपने chrome browser मे बहुत सारे Tabs एक साथ खोलना चाहते है तो RAM ज्‍यादा सही रहेगी।
RAM GB यानि के gigabytes मे आती है। अगर सामान्‍य कार्य के लिये computer ले रहे है तो आपके लिये 2Gb से 4Gb तक कि RAM सक्षम है।

4. Hard Disk Storage

Laptops की hard disk 64GB से लेकर 1TB तक कि आती है। बाजार मे ज्‍यादातर laptops 500GB की range मे आते है। मुझे लगता है कि 500GB की storage सही है।
अगर आपको 500GB hard drive वाले laptop मे 1TB वाले laptop से बाकी feature ज्‍यादा मिलते है तो 500GB वाला ही लेना।

5. Graphic Card.. हॉं या नही ?

Core i3 processor और ऊपर के‍ जितने भी laptops है उनमे पहले से ही integrated graphic card होता है। ये graphic card इतना सक्षम है कि आपके सभी basic चीजे यहॉं तक कि basic Photoshop और video editing भी आराम से सभांल सकता है।
लेकिन अगर आप high end gaming या 3D auto CAD software के लिये laptop ले रहे है तो आपको अच्‍छे processor के साथ साथ Dedicated graphic card कि भी जरूरत होगी। Dedicated graphic card आपके laptop के graphic processing को जल्‍दी कर सकता है, जिससे कि आपकी photo/video editing पहले से तेज और अच्‍छी गुणवत्‍ता की होगी।
कम से कम 512MB का तो graphic card होना ही चाहिये। एक समस्‍या graphic card के साथ ये है कि इसके कारण आपके laptop की battery कम हो सकती है।

6. Laptop का Screen Size कितना होना चाहिये ?

अगर आप कोई भी Graphic या programming से समबन्धित चीजे करना चाहते है तो screen जितनी बड़ी हो उतना अच्‍छा है। लेकिन अगर आप बहुत यात्रा करते है, या college मे साथ ले जाने के लिये laptop चाहिये तो 13″ – 14″ inch का laptop लीजिये।
आपको अगर कोई छोटी screen का laptop मिल रहा है जिसके feature बहुत अच्‍छे है, तो आप वो laptop ले सकते है जिससे की आपको लाने ले जाने में आसानी होगी, और जब आपको कोई graphic intensive काम करना हो और बड़ी screen की जरूरत है तो उसके लिये आप अपने office या room मे एक 8-10 हजार का external display रख सकते है। बस external display लगाओ और उसी laptop से आप portability और बड़ी screen दोनो का फायदा उठा सकते है।
ज्‍यादातर laptops 15″ की screen size मे आते है।

7. Ports कितने है ?

हर laptop मे USB ports होते है जिनमें आप external devices जैसे कि Mobile, Pendrive लगा सकते है। Ports ज्‍यादा होने चाहिये जिससे कि आपको भविष्‍य मे कभ्‍ाी laptop से चीजे connect करने में कोई दिक्‍कत ना हो।
आज कल next generation port USB 3 चल रहा है जिसकी transfer speed आप port से 10x गुना ज्‍यादा होती है। आज कल लगभग सभी external hard discs USB-3 आती है, लेकिन अाने वाले सालो में Pendrive और बाद की सभ्‍ाी portable device भ्‍ाी USB 3 compatible आयेगे, इसलिये कम से कम 1 USB 3 होना जरूरी है।

8. Speaker की sound

अगर आप music और movies के शौकिन है तो आपके लिये भी आजकल laptops आ रहे है जिनमें Dolby sound system आ रहा है, ऐसे laptops की आवाज TV की तरह तेज और home theater की तरह high quality होती है। लेकिन ऐसे laptops अक्‍सर high range मे ही आते है।
अगर आप कम sound वाले laptop ले रहे है तो आप external speaker भी ले सकते है। आज कल बाजार में बहुत सस्‍ते external speaker आ रहे है। इस speakers की sound quality बहुत ही बेहतरीन है।

9. Battery

आपकी laptop की warranty 2-3 साल हो सकती है, लेकिन laptop की battery की सिर्फ एक साल ही होती है।
Laptop की battery सबसे जरूरी feature है, क्‍योकि battery से ही सब कुछ चलेगा। बहुत से laptop जितना कहते है उससे काफी कम backup ही देती है।
Laptop की battery बचाने के 10 तरीके सीख्‍ो:
Battery की दो qualities होती है एक उसकी capacity और दूसरी उसमे कितने cells है। Typically battery की capacity 2000mAh से 6000mAh होती है जितना ज्‍यादा हो उतना अच्‍छा। और जब हम batteries को charge करते है तब cells charge होते है, ये वो compartments होते है जहॉं पर power charge होती है। जिने ज्‍यादा laptop मे cells होगे उतना ज्‍यादा backup देगीे आपकी battery.
अगर आपको laptop पंसद आ रहा है लेकिन उसका battery backup कम है तो आप internet पर देख सकते है कि “क्‍या आपके laptop के लिये extendable battery मिलती है” अगर हॉं तो अाप कुद extra पैसे खर्च कर के extendable battery ले सकते हो। Extendable battery मे अक्‍सर सामान्‍य laptop battery से दो गना cells होते है।

आखरी बात

एक आखरी बात मैं आपको ये बताना चाहता हूँ कि laptop खरीदने से पहले जरूर जान ले कि उस company की after sale service कैसी है। अगर आपके शहर में service center नही है या service नही है तो आपको laptop लेने से पहले एक बार साेच लेना चाहिये

F1 se F12 tak ke keys ki pura upyog jane

F1 Key

  • किसी भी software मे F1 key दबाते ही उस software का Help and Support center खुल जाता है, जहॉं से आप software सम्बन्धित सारी जानकारी ले सकते है।

F2 Key

  • ये key किसी भी file या folder को Rename करने के काम आती है। बस किसी भी file पर click करे और F2 key दबा दे। File rename हो जायेगी।

F3 Key

  • F3 Key द्वारा आप search कर सकते है। Chrome browser खोलकर search पर click करेगे तो search बार खुल जायेगा। और अगर आपने computer के desktop पर जाकर F3 दबाओगे तो Windows का search bar खुल जायेगा

F4 Key

  • ये key अपने आप में ज्यादा कुछ नही करती लेकिन अगर
  • आपको किसी software को बिना cross दबाये बन्द करना चाहते है तो आप Alt + F4 एक साथ दबा सकते हो।
  • और अगर आपको किसी software के अन्‍दर की tab या window बन्द करनी है तो आप Ctrl + F4 दबा सकते हो।
  • Chrome browser मे किसी tab के ऊपर Ctrl + F4 दबाओगे तो tab close होगा और अगर Alt + F4 दबाओगे तो पूरे का पूरा chrome ही बन्‍द हो जायेगा।

F5 Key

  • ये बहुत ज्यादा इस्तेमाल होती है। F5 Key refresh करने के काम मे आती है।
  • आप इस key से browser refresh कर सकते है।
  • या फिर desktop को भी refresh कर सकते है।

F6 Key

  • अपने browser के address bar मे cursor bar ले जाकर active करने के लिये इस key को दबाओ।
  • दाेबारा इस key को बढाने के बाद ये cursor को अपनी जगह पर वापस ले आती है।

F7 Key

  • इस key का windows मे कुछ प्रयोग नही है, लेकिन ये key किसी software से जुड़ी हो सकती है।

F8 Key

  • Computer On करते समय Windows Startup Menu मे जाने के लिये इस key का प्रयोग होता है।
  • Startup menu मे से ही Save Mode खोला जाता है।
  • अगर आप कभी Windows install करेगे तो इस key का काम जरूर पड़ेगा।

F9 Key

  • इस key का windows मे तो कुछ प्रयोग नही है, लेकिन ये key किसी software से जुडी हो सकती है।

F10 Key

  • इसका प्रयोग software के पहले menu मे जाने के‍ लिये होता है, फिर आप इस menu मे से arrow keys के द्वारा select कर सकते हो।
  • Shift + 10 दबाने से Right click menu खुल जाता है।

F11 Key

  • इस key द्वारा हम किसी भ्‍ाी browser को Full Screen Mode मे डाल सकते है।
  • Full screen mode मे browser full screen हो जाता है और सभी menus और toolbars मे जाते है।

F12 Key

  • इस key का सबसे लोकप्रिय प्रयोग Chrome browser का Developer Tools खोलने के काम आता है।
  • सामान्य लोगो के लिये इस key का windows मे तो कुछ प्रयोग नही है, लेकिन ये key किसी software से जुडी हो सकती है।
कई programs जैसे कि MS Excel keyboard shortcuts को और ज्‍यादा काम के feature से जोड़ने के लिये Function keys का काफी प्रयोग होता है। इन shortcuts को ज्‍यादा तर Ctrl + Key, Shift + Key ya Alt + Key के combination मे प्रयोग किया जाता है। ये combination बहुत असरदार होते है क्‍योकि इसमें आप बहुत ज्‍यादा समय बचा सकते है।

Laptop me 3D Video dekhna chahte hai????

क्या यह सम्भव है ?

इस लेख में हम सीखेगे कि किस तरह हम बिना ticket के घर बैठे 3D movie का आंनद ले सकते है।
अपने computer मे 3D movie चलाने के लिये सबसे पहले हमारे पास :
  • Computer होना चाहिये जो HD फिल्मों को चला सके।
  • 3D फिल्मे होनी चाहये (Youtube पर भी उपलब्ध है)
  • 3D Glasses होने चाहिये।
  • 3D Glasses क्या है ?

    3d-video-kaise-dekhe
    3D movie या Video दो हिस्सो को मिलाकर बनती है जो 3D effect बनाते है। इस 3D effect का हमारी आँखे नही देख सकती।
    इस effect को देखने के लिये हमें एक 3D Glass चाहिये होता है। इस glass का एक lense लाल रंग का और दूसरा नीले रंग का होता है।
  • आप cellophane sheed का प्रयोग करके अपने सामान्य चश्में को 3D चश्में में बदल सकते है। और अगर आप चाहते है तो Internet से भी 3D glasses खरीद सकते है।
  • 3D Video कैसे चलाये ?

    अगर आपके पास ठीक speed का Internet है तो आप online Youtube player पर 3D video को चला सकते हो। जैसे इस video मे NASA के international space station को 3D मे दिखाया गया है।
    या फिर आप 3D फिल्‍मों को Internet से Download करके KMPlayer मे चला सकते हो KMPlayer 3D फिल्‍मों को चलाने के लिये सबसे लोकप्रिय software है।
    तो अगली बार से जब भी आपकी theater मे 3D फिल्म छुट जाये तो आपको कोई भी परेशानी लेने की जरूरत नही है। बस Internet से 3D फिल्म को download करो, अपने 3D glasses लगाओ और popcorn के साथ फिल्म का मजा लो।
    आप हमें Facebook Group में भी join कर सकते है तथा नयी नयी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Ek hi computer me 2 facebook chalaye

Scene 1: आपके किसी Friend को आपके computer मे Facebook account चलाना है।

इस post मे मै आपको दोनो cases के लिये अलग अलग समाधान बताउंगा।
Step 1: Chrome browser खोलकर Ctrl + Shift + N keyboard shortcut दबाओ। ये shortcut Google chrome incognito mode खोलने के काम मे आता है।
Step 2: Facebook.com खाेलकर दूसरा account login करे।
Explanation: देखा जब आपका दोस्‍त आपके computer पर Facebook account चलता है तो वो 10-15 मिनट बाद आपके computer से logout करना ही चाहेगा।
अपने account को login करवा कर उसके account को login करने से अच्‍छा है कि आप उसे Incognito mode मे login करा दो।
जब भ्‍ाी हम अपने browser से Facebook मे login करते है, Facebook तो अापके browser मे आपकी login details save कर लेता है। जो कि आपके browser मे Cookies के रूप में save होती है। ये cookies ही आपको बार बार Facebook login करने की चिन्‍ता से बचाती है।
Google ने एक browser incognito mode निकाला है, इस mode मे अाप privately browse कर सकते है। Incognito mode मे किसी भी website की history या cookies save नही होती। इसका मतलब ये कि आप एक और account incognito मे login करके चला सकते हो।

Scene 2: आपको अपना Facebook का एक और account login करना है।

Step 1: सबसे पहले Google chrome पर ऊपर अपनी profile के नाम पर click करे, उसमे से Switch person पर click करे।
account-switch-par-click-kar
Step 2: अगली window मे Add person पर click करे।
add-person-par-click-kare
Step 3: अब आप इस नये user मे अपना दुसरा Facebook account login कर सकते हो।
ek-naya-google-chrome-khul-jaega
Chrome browser मे हम एक से ज्‍यादा users बना सकते है, हर user का chrome एक दूसरे से अलग होता है। अगर आप दोनो users के chrome को एक साथ खोलोगे तो वो अलग अलग खुल जायेगे।
अगर अाप एक दुसरे person पर जाना चाहते है तो अाप switch person पर click कर सकते हो। अब आप New person मे Facebook, Twitter कोई भी account login कर, वो पहले person वाले account से अलग चलेगे।
याद रखें की इस नये chrome मे cookies और history दोनो save होती है।
इस लेख को पढ़ने के लिये आपका धन्‍यवाद