Friday 22 April 2016

बिना छुए मोबाइल करेगा ये सब काम ओके गूगल बोलने पर

(यह ट्रिक्स आज़माया हुआ है फ़िक्र की कोई बात नही मेरे दोस्तों)
आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन को बिना हाथ लगाए भी उस पर कई कार्य कर सकते है, जैसे किसी को कॉल करना, कोई सन्देश लिखना, अलार्म सेट करना, कोई एप खोलना इत्यादि|एंड्राइड फ़ोन पर उपलब्ध "Google app" एप के माध्यम से आप ये सभी कार्य कर सकते है, आइये जानते है इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा|Google App डाउनलोड कर लें*.अपने फ़ोन में देखें कि क्याGoogleनाम से कोई एप उपलब्ध है कि नहीं*.यदिGoogleनाम से कोई एप उपलब्ध ना हो तो एंड्राइड प्ले स्टोर  में जाकरGoogle Appलिख कर खोजेंऔर इस एप को डाउनलोड कर लेंGoogle एप में "OK Google" की सेटिंग *.इसके बादGoogleएप खोलेंऔर उसमें ऊपर-बाएं मेनू आइकॉन पर क्लिक कर निम्न सेटिंग में जाएँ *. > Settings> Voice > "Ok Google" Detection.*.यहाँ "From the Google app" और"From any screen" के सामने उपलब्ध विकल्प कोऑनकर लें *.यहाँ आपको तीन बार "ओके गूगल" बोलना पड़ेगा, यह आपकी आवाज की पहचान के लिए है|*.ओके गूगल की सेटिंग पूरी होने के बाद आप "ओके गूगल" बोल कर अपने मोबाइल फोन से विभ्भिन कार्य करवा सकते हो"ओके गूगल" बोल कर मोबाइल पर करें निम्न कार्य:आप अपने मोबाइल पर Ok Google(ओके गूगल) बोल कर या गूगल एप मेंमाइक्रोफोन आइकॉनपर क्लिककरके निम्न निर्देश दे सकते है:1.कॉल करें *.call नामयाcall मोबाइल नंबरबोलें*.जैसे, call नरेश, call 9875498754*.उस व्यक्ति को कॉल चला जायेगा|2.किसी को एस.एम्.एस. करें *.Text व्यक्ति का नाम that सन्देश बोलें*.जैसे, TextkamleshthatI'm running 5 minutes late.3.अलार्म सेट करें *.Set an alarm समयबोलें *.जैसे, Set an alarm for 5 AM*.सुबह पांच बजे के लिए अलार्म सेट हो जायेगा4.रिमाइंडर सेट करें *.Remind me to कार्य /Remember to do कार्यबोलें *.जैसे, Remind me to call Naresh Kumar at 6 PM*.शाम 6:00 बजे नरेश कुमार जी को कॉल करने के लिए याद दिला देगा5.अपने एस. एम. एस. देखें *.open messagingयाopen अपने एस.एम्एस एप का नामबोलें *.मोबाइल में उपलब्ध एस.एम्.एस. एप खुल जाएगा6.अपने कैलेंडर में कार्यक्रम जोड़ें *.Create a calendar event for कार्यक्रमका नाम in स्थान  at तारीख और समयबोलें *.जैसे, Create a calendar event fordinner in Jodhpur Bhavan Hotel at Saturday at 7 PM*.इससे आपके गूगल कैलेंडर में यह कार्यक्रम शामिल हो जाएगा7.अपने आने वाले बिल देखें *.My billsबोलें *.गूगल आपके जीमेल खातेकी जांच कर आपके आने वाले बिल आपको बता देगा8.अपना आज या कल का कार्यक्रम देखें *.What's my day look like tomorrow?" or "When's my next meeting?"*.या इससे मिलते जुलते सवाल पूछ कर आप अपने आने वाले कार्यक्रम की जानकारी ले सकते है9.कहीं जाने का रास्ता देखें *.driving direction to a स्थानबोलें *.जैसे, driving direction to apolo hospital10.सवाल पूछें*.किसी भी प्रकार का सवाल पूछें *.जैसे,*.will it rain today? -क्या आज बारिश होगी?*.how old is rajasthan*.how old is hinduism*.where was narendra modi born*.what time is it in tokyo*.Search for interview tips*.What the Infosys stock price? *.what is 10 hectares is acres*.इत्यादि..11.संगीत या फिल्म चलायें *.play song गाने का नाम / watch फिल्म का नामबोलें 12.किसी प्रकार के फोटो देखें *.show me picture of विषयबोलें *.जैसे, show me pictures of Rajasthan13.ईमेल पढ़ें (बिना इंटरनेट के भी कार्य करेगा)*.Open gmailबोलें 14.फ़ोन का वाई.फाई. चालू करें (बिना इंटरनेट के भी कार्य करेगा)*.Turn on Wi-Fiबोलें 15.फ़ोन का वॉल्यूम बढ़ाएं (बिना इंटरनेट के भी कार्य करेगा)*.Turn up the Volumeबोलें 16.फ़ोन की फ़्लैश लाइट चालू करें(बिना इंटरनेट के भी कार्य करेगा)*.Tutn on flash lightबोलें 17.एयरप्लेन मोड बंद करें (बिना इंटरनेट के भी कार्य करेगा)*.Turn off airplane modeबोलें 18.ब्लूटूथ चालू करें (बिना इंटरनेटके भी कार्य करेगा)*.Turn on bluetoothबोलें 19.स्क्रीन की रौशनी कम करें(बिनाइंटरनेट के भी कार्य करेगा)*.Dim the screenबोलें 20.कोई वेबसाइट खोलें *.open वेबसाइट पताबोलें *.जैसे, open hindiinternet.com21.मोबाइल से फोटो खींचें *.Take a picture / Take a photoबोलें22.मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करें *.Record a videoबोलें23.फोन का कोई एप खोलें *.open एप का नामबोलें *.जैसें, open whatsapp बोलने से WhatsApp खुल जाएगा 24.फ़ोन की सेटिंग्स में जाने के लिए *.go to settingsबोलें 25.अनुवाद करें *.what is HIndi for अंग्रेजी वाक्य/शब्दबोलें *.इस प्रकार आप किसी भी अंग्रेजी वाक्य का हिंदी या अन्य भाषा में अनुवाद कर सकते है26.नज़दीकी स्थान खोजें *.where is nearest ATM/Petrol Pumpइत्यादि बोलें*.इस प्रकार आप किसी भी प्रकार के नजदीकी स्थानों की जानकारी हासिल कर सकते है27.किसी वाक्य को अन्य भाषा में कैसे बोलें *.how do you sayGood Nightin japanese बोलने से गूगल आपको बोल कर बताएगा कि क्या बोलें28.वर्तमान स्थान का पता जानें *.where am Iबोलें इसके अतिरिक्त भी अन्य कई कमांड है जिनको आप गूगल एप के प्रयोग के दौरान सीखते चले जायेंगे|

Thursday 21 April 2016

Did you know??

1. नास्तिक क्रिस्चियन हमेशा जीसस की शिक्षा में विश्वाश रखते हैंना की उसकी दैवीय शक्ति को| वो हमेशा जीसस को इंसान की तरह देखते हैं ना की ईश्वर की संतान की तरह देखते हैं|2. चाइना ने 2014 में USA की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ दिया था|3. किसी और गृह पर आदमी ने German V2 rocket बनाया था|4. चूहे अपना मल खा जाते हैं| विशुद्ध रूप से पोषक मूल्य के लिए|5. DNA ने खोज की है के जेम्स वाटसन का मानना हैं के आदमी की मुर्खता (पागलपन) एक तरह की बीमारी हैं जो की ठीक की जा सकती है|6. मिक्की माउस का कुत्ता "PLUTO" का नाम प्लेनेट के पता लगने के बाद रखा गया था| ना की कही और से|7. जो आर्टिस्ट और लिखारी होते है वो आम आबादी से 18 टाइम ज्यादा आत्म हत्या करते हैं|8. SHARKS पानी में आदमी से 10 गुणा ज्यादा साफ़ देख सकती हैं|9. Jerusalem, और Israel कई बार खत्म किया गया था| 23 बार घेराबंदी की गई थी| 52 बार आकर्मण हुआ था| 44 बार कब्जे में लिया गया था और छोड़ा गया था| यह दुनिया का सबसे पूरा शहर हैं|10. "Tom and Jerry" का एक ऐसा एपिसोड भी है जिसमे वो दोनों आखिर में आत्म हत्या कर लेते हैं|11. औसतन अमेरिकन के अपने साल के 38 घंटे ट्रैफिक में अटक कर पुरे हो जाते हैं|12. एक इराकी आदमी ऑस्ट्रेलिया में गया और अपनी कमाई के लिए वेलफेयर सिस्टम चलाया. काफी साल बाद वो सफल हो गया और उसने गवर्नमेंट को चेक दिया जो भी उसे गवर्नमेंट से मिलता था उसके लिए|13 कुल अमेरिकन वर्कर का 53% हिस्सा सिर्फ साल का $30000 से भी कम कमाता हैं|14. U.S. में 328 लोग ऐसे हैं जिसका नाम "Abcde" हैं|15. John Lennon कभी आवाज की पसंद नहीं करता था|

Did you know???

1. भारत की आबादी पृथ्वी के पूरे पश्चिमी गोलार्ध की तुलना में अधिक है|2. 100 साल पहले ज्यादातर अमेरिकन लोग अपना काम का 43% हमेशा भोजन के लिए खर्च करते थे, अब 7% करते है|3. Led Zeppelin का नाम उसके musician साथी से मिला था, क्युकि उसके साथी ने कहा था के अपना बैंड ख़तम हो जायेगा "lead balloon" की तरह|4. फ़िनलैंड में मोबाइल फोन को फेकने वाला खेल आधिकारिक खेल हैं|5 हिटलर को 1939 में नोबेल पीस प्राइज घोषित किया गया था|6. हाथी के दिखाने वाले दांत 200kg का वजन आसानी से उठा सकते हैं|7. Smartphone use करने वाले यूजर हर रोज़ फेसबुक को 14 बार देखते हैं|8. अमेरिकन लोक अपने दिन के 40 मिनट औसत फेसबुक पर बिताते हैं|9. 1967 में ऑस्ट्रेलिया के पर्धान मंत्री बीच पर तैरने के लिए गये थे और बाद में दुबारा नहीं दिखे थे|10. जब भी आप कुछ याद करके रखते हैं तब दिमाग में एक नया कनेक्शन बन जाता हैं| दिमाग कनेक्शन से बना होता हैं|11. दुनिया के 1% अमीर लोगो ने सारी धरती की 48% जायेदाद अपने नाम कर रखी हैं|12. 2010 में Nicaragua ने गलती से Costa Rica पर हमला कर दिया था|13. मांचू जनजाति की माताए(mothers) अपने बच्चो के प्रति प्यार जताने के लिए बच्चे को चूमने की जगह उनका लिंग चुस्ती हैं| क्युकि चूमना sexual माना जाता हैं|14. "OMG" शब्द की वरतो पहली बार 1917 में British admiral to Winston Churchill में भेजी गयी चिठ्ठी में की गयी थी|15. साइंटिस्ट पिशाब से भी दांत बड़ा सकते हैं|16. 31% Rockstars की मौत शराब और नशे के कारण हुई थी|17. एक आदमी के साल के औसतन 1,825 सुपने आते हैं|18. रिसर्च proved लगभग 80% औरते गलत ब्रा साइज़ पहनती हैं|19. अमेरिका में Meat पर carbon monoxide वरता जाता है इसको फ्रेश दिखाने के लिए|20. आपका नाक 500000 खुश्बो को याद रख सकता हैं|

Did you know?

1, पूरी दुनियां में हर रोज़ भूख से 20000 बच्चे मरते हैं।2, लगभग 1 बिलियन लोग आज भूखे सोएंगे।3, अमेरिका में लगभग 80% लोग 10 डॉलर प्रति दिन से जीते हैं।4, अगर आप सालाना $21000 से जयादा कमाते है तो आप पूरी दुनियां के 4% अमीरो की लिस्ट में आ जाएंगे।5, बिल गेट्स के मुताबिक 2035 में कोई भी देश गरीब नहीं रहेगा।6, चाइना में 100 मिलियन लोग सिर्फ $1 प्रति दिन पर गुज़ारा करते हैं।7, अमेरिकन वर्कर्स का 53% हिस्सा सिर्फ $30000 से भी कम पर गुज़ारा करता हैं।8, कचाइना में अभी भी 35 मिलियन लोग गुफा में रहते हैं।9, दुनियां के सबसे जेड गरीब का 64% हिस्सा भारत, नाइजीरिया, बांग्लादेश, और कांगो में रहता है।
10. लोग एक साथ में सिर्फ चार ही बातें सोच सकते हैं।11.सबसे पहले E-Reader की खोज 1949 में हुई थी।12. पूरी दुनिया में कोकीन से होने वाली कमाई माइक्रोसॉफ्ट और मैकडोनाल्ड कई गुना ज्यादा है।13,एक अभियान से पता चला है कि जो फास्ट फूड का ठंडा पानी होता है वहफ्लश कि पानी से भी ज्यादा गंदा होता है14. हाथी शीशे में अपने आप को देखकर पहचान सकता है ।15अमेरिकन लोग अपने समय का 90 पर्सेंट हिस्सा घर में ही बिताते हैं ।16. पौधों को भी कैंसर हो जाता है।17.आपके घर की 90 परसेंट मकड़ी कभी भी घर से बाहर नहीं जाती।18.मुंबई में एक दिन सांस लेना 100 सिगरेट पीने के बराबर है।19. Fart की स्पीड 10 फीट पर सेकंड होती है।

786 क्यों लिखा जाता है ???

786 कुल संख्या है "Bismillah al-Rahman al-Rahim" के नाम की|अरब के लोग दो तरह से कोई भी अक्षर लिखते है| एक तरीका है सीधा वर्णमाला लिखना और दूसरा तरीका है अंकगणित से लिखना| ज्यादातर लोग यह नहीं जानते के अंकगणित में भी नाम लिखा जाता है| जो अरबिक में लिखा जाता है वो 1 से 1000 अंकगणित तक लिखा जाता है| "Abjad" तरीकेमें ही 1 से 1000 तक लिखा जाता है|अगर आप Bismillah के शब्दों को "Abjad" तरीके से लेते है तो इसका कुल 786 आएगा| भारत और पाकिस्तान में ज्यादातर लोग बिस्मिल्लाह को"Abjad" तरीके से ही लिखते है वो हमेशा 786 लिखते है| वो पूरा नाम लिखने से बचते है और सीधा 786 लिख देते है| इसका कुराने पाक में कोईजिकर नहीं है क्यूंकि यह "Abjad" अंकगणित बहुत बाद में आया था|कुछ समय पहले मुसलमान Ar-Raz ने अपनी मशहूर et-Tafsir-ul Kabir में बिस्मिल्लाह के 19 अक्षर लिखे हैं|Bismillah के अक्षरों का जोड़ 786 बन जाता है|

हींग से करें घरेलू उपाय

1) दांतों में कीड़ा लग जाने पर रात्रि को दांत में हींग दबाकर सोएँ। कीड़े खुद-ब-खुद निकल जाएंगे।2) यदि शरीर के किसी हिस्से में कांटा चुभ गया हो तो उस स्थान पर हींग का घोल भर दें। कुछ समय में कांटा स्वतः निकल आएगा।3) हींग में रोग-प्रतिरोधक क्षमता होती है। दाद, खाज, खुजली व अन्य चर्म रोगों में इसको पानी में घिसकर उन स्थानों पर लगाने से लाभ होता है।4) हींग का लेप बवासीर, तिल्ली में लाभप्रद है।5) कब्जियत की शिकायत होने पर हींग के चूर्ण में थोड़ा सा मीठा सोड़ा मिलाकर रात्रि को फांक लें, सबेरे शौच साफ होगा।6) पेट के दर्द, अफारे, ऐंठन आदि में अजवाइन और नमक के साथ हींग का सेवन करें तो लाभ होगा।7) पेट में कीड़े हो जाने पर हींग को पानी में घोलकर एनिमा लेने से पेट के कीड़े शीघ्र निकल आते हैं।8) जख्म यदि कुछ समय तक खुला रहे तो उसमें छोटे-छोटे रोगाणु पनप जाते हैं। जख्म पर हींग का चूर्ण डालने से रोगाणु नष्ट हो जाते हैं।9) प्रतिदिन के भोजन में दाल, कढ़ी व कुछ सब्जियों में हींग का उपयोग करने से भोजन को पचाने में सहायक होती है।10) मासिक धर्म के दौरान होने वाली परेशानियां जैसे पेट में दर्द और मरोड़ या अनियमित मासिक धर्म में हींग का सेवन करने से फायदे होते हैं। यह औषधि कैंडिडा संक्रमण और ल्यूकोरहोइया से भी छुटकारादिलाने में मददगार साबित होता है।11) सूखी खांसी, अस्थमा, काली खांसी के लिए हींग और अदरक में शहद मिलाकर लेने से काफी आराम मिलता है।12) हींग की मदद से शरीर में ज्यादा इन्सुलिन बनता है और ब्लड शुगर का स्तर नीचे गिरता है। ब्लड शुगर के स्तर को घटाने के लिए हींग मेंपका कड़वा कद्दू खाना चाहिए।13) हींग में कोउमारिन होता है जो खून को पतला करने में मदद करता हैऔर इसे जमने से रोकता है। हींग बढ़े हुए ट्राइग्लीसेराइडऔर कोलेस्ट्रोल को कम करता है और उच्च रक्तचाप को भी घटाता है।14) यह औषधि विचार शक्ति को बढ़ाती है और इसलिए उन्माद, ऐंठन और दिमाग में खून की कमी से बेहोशी जैसे लक्षण से बचने के लिए भी हींग खाने की सलाह दी जाती है।15) अफीम के असर को कम करने में हींग मदद करता है। इसलिए इसे विषहरणऔषधि भी कहा जाता है।16) शोध के अनुसार हींग में वह शक्ति होती है जो कर्क (कैंसर) रोग को बढ़ावा देने वाले सेल को पनपने से रोकता है।

उबाल कर खाने पर इन 10 सब्जियों की ताकत हो जाती है दुगनी

● सब्जियों को जब उबाल कर खाया जाता है, तो उनकी ताकत दोगुनी बढ़ जाती है। कुछ सब्जियां जैसे, पालक, गाजर, शकरकंद और पत्तागोभी आदि का स्वाद और पोषण तभी निखरता है जब इन्हें उबाल कर खाया जाए। कुछ सब्जियों को उबाल कर और कुछ को आंच पर पका कर ही उनमें मौजूदा पोषण को दोगुना किया जा सकता है।अगर आप नीचे दी हुई इन सब्जियों को हफ्ते में दो बार उबाल कर खाएंगेतो आपका मोटापा बहुत जल्दी घटेगा। आप चाहें तो इन उबली सब्जियों कोसलाद में मिक्स कर के खा सकते हैं।1) गाजर प्लेन पानी में मुठ्ठी भर गाजर काट कर डालें। इसमें एक चुटकी नमक और थोड़ी सी काली मिर्च मिक्स करें। फिर इसे उबाल कर खाएं, यह आपकी आंखों के लिये काफी पौष्टिक होगी।2) चुकन्दरखून की कमी और पीरियड्स की समस्या को दूर रखने के लिये दिन में एक चुकन्दर उबाल कर खाना चाहिये। चुकन्दर को 3 मिनट से ज्यादा नहीं उबालना चाहिये।3) आलूजब भी आप आलू खाएं तो उसे उबाल कर ही खाएं क्योंकि उसमें कम कैलोरीज़ होती हैं।4) बींसबींस को कम से कम 6 मिनट तक उबालें। फिर उसमें चुटकी भर नमक और काली मिर्च मिलाएं। उबली हुई बींस मधुमेह के लिये अच्छी होती है।5) पालकवैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हरी पत्तेदार सब्जियों को उबाल कर खाया जाए तो उसकी ताकत दोगुनी बढ़ जाती है। खास तौर पर मेथी और पालककी सब्जियां।6 स्वीट कार्नस्वीट कार्न को उबालने में काफी पानी और समय लगता है। पर इस को हम बिना उबाले खा भी नहीं सकते। स्वीट कार्न में पोषण और ढेर सारे रेशे होते हैं जो कि कब्ज को दूर रखता है।7) शकरकंदशकरकंद में काफी सारा कार्ब होता है जो कि शरीर के लिये बेहद जरुरी है। अगर आप डाइटिंग पर हैं तो शकरकंद खाएं।8) फूल गोभीभाप में पकी हुई फूल गोभी काफी पौष्टिक मानी जाती है। ऐसा करने पर इसमें मौजूदा न्यूट्र्रियन्ट्स और विटामिन्स नष्ट नहीं हो पाते।9)पत्ता गोभीपत्ता गोभी जब उबाल कर खाई जाती है, तो उसका टेस्ट और भी ज्यादा बढ़ जाता है। उबालने के लिये जिस पानी का उपयोग किया गया हो, उसा प्रयोगकर लेना चाहिये क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा पोषण होता है।10) ब्रॉकलीब्रॉकली को उबाल कर खाने में ज्यादा टेस्ट मालूम पड़ता है। अगर आपको यह डिश सादी ही खानी हो तो उबालते समय इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयलमिला लें।