Wednesday, 6 April 2016

साइनस और नाक से जुड़ी सभी बीमारियों के लिए

जैसे
1:- नाक की हड्डी बढना
2:- रात में खराटें आना,
3:- नींद सही से न आना,
4:- रात्रि में बार बार जाग। आना,
5:- यादाश्त कमजोर होना
खासकर बच्चों के लिए,
6:- बच्चों का बिस्तर गीला करना,
7:- नाक से खून आना,
8:- सर्दी जुकाम

जैसी अनेको रोगों के लिए
(बच्चों के लिए एक एक बूंद ही डाले)
शुद्ध देशी गाय का घी
जो आपको बहुत महंगा मिलेगा आज के समय में,
इसकी 2-2 बूद गुनगुना करके रात्रि में सोने से पहले दोनो नासिकाओ में डाले और बहुत हल्का सा पिछे की ओर खींचे जैसे सास लेते हैं
जब पहला नाक में डाले तो दूसरी नाक को बंद करके
हल्का सा सक करे
इसी तरह जब दूसरी नाक में डाले तो पहली, नाक बंद रखे और हल्का सा सक करे
बिना तकिया लिए 15 मिनट तक लेटे रहे फिर तकिया लगाकर से जाये तुरंत
बिना किसी से बात किये
इससे कई मित्रों को ठीक किया है ।

No comments:

Post a Comment

नमस्ते,
इस ब्लॉग को बनाने का मेरा सिर्फ यही मकसद है की मै अच्छी से अच्छी जन्करिया आप तक पंहुचा सकू तो कृपया मुझे सहयोग करे मेरे पोस्ट्स को शेयर करते रहे.आप सभी दोस्तों से मुझे यही आशा है.
और कृपा करके कोई भी दोस्त भद्दा कमेंट मत करे.
Good day to you.