Wednesday, 16 March 2016

Mango

कुछ दिनों में आम यानी की फलों का राजा बाजार में मिलना शुरु हो जाएगा। आम की महक हर किसी का मन मोह लेती है और भूख बढा देती है। क्‍या आप जानते हैं कि आम आपको खूबसूरत बनाने के लिये भी बहुत काम आ सकता है। अगर आप आम खा कर उसके छिलके को फेक देते हैं तो आपको बता दें कि छिलका भी बडे़ काम का होता है। इसे धूप में सुखा कर इसका पाउडर बना सकते हैं और फेस पैक बना सकते हैं। आम त्‍वचा को चमकदार और सुदंर बना सकता है। आम के पल्‍प को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर से ब्‍लैकहेड्स, झाइयां, डार्क सपॉट आदि मिटती है। आइये और जानते हैं आम के सौंदर्य वर्धक फायदे।
आम के सौंदर्य वर्धक फायदे--
1. स्‍क्रब-
एक टी स्‍पून आम का पल्‍प लें, उसमें आधा चम्‍मच दूध या मि‍ल्क पाउडर, शहद मिलाएं और अपने चेहरे पर गोलाई में मले। इससे डेड स्‍किन और ब्‍लैकहेड्स साफ होते हैं साथ ही चेहरे का ग्‍लो भी बढ़ता है।
2. फेस पैक-
आम तौर पर हम आम के छिलके को फेक देते हैं, पर आप इसे धूप मे सुखा कर पाउडर बना सकती हैं। इसमें दही मिलाएं और फेस पैक बना लें। इससे चेहरे के डार्क स्‍पॉट, झाइयां हटती हैं।
3. कच्‍चे आम का रस-
कच्‍चे आम का टुकड़ा कर के उसे पानी में उबाल लें। इस पानी को चेहरे के पिंपल हटाने में इस्‍तमाल कर सकती हैं। इस पानी से अपने मुंह को दिन में दो बार धोएं।
4. क्‍लींजर-
1 चम्‍मच गेहूं का आटा ले कर उसमें आम का गूदा मिलाएं और त्‍वचा पर प्रयोग करें। यह चेहरे के पोर्स के अंदर जा कर उसे साफ करेगा।
5. टैनिंग हटाए-
कच्‍चे या पके आम के छिलके को अपने हाथ और पैरों पर मलें, इसके बाद उस पर दूध की मलाई लगाएं। 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से त्‍वचा को धो लें। इससे टैनिंग दूर होती है

No comments:

Post a Comment

नमस्ते,
इस ब्लॉग को बनाने का मेरा सिर्फ यही मकसद है की मै अच्छी से अच्छी जन्करिया आप तक पंहुचा सकू तो कृपया मुझे सहयोग करे मेरे पोस्ट्स को शेयर करते रहे.आप सभी दोस्तों से मुझे यही आशा है.
और कृपा करके कोई भी दोस्त भद्दा कमेंट मत करे.
Good day to you.