Friday, 12 February 2016

हिन्दी भाषा के माध्यम से अन्य विदेशी भाषाएँ सीखना चाहते है???

अगर आप हिन्दी भाषा के माध्यम से अन्य विदेशी भाषाएँ सीखना चाहते है, तो यह वेबसाइट आपके लिए सबसे बढ़िया शुरुवाती साथी बन सकती है।

यहाँ आप ३५ से ज्यादा विदेशी भाषाओं के लिए अक्षर ज्ञान, अंक, समय वार्तालाप, अभिनन्दन, निवेदन, चीजों के नाम, क्रिया-कलापों के नाम, दैनिक कार्यचर्या के लिए उपयोगी शब्द और वाक्य, भोजन इत्यादि सीख सकते है।

इसके अतिरिक्त इस वेबसाइट पर उपलब्ध विभ्भिन पहेलियाँ और खेल आपके विदेशी भाषा ज्ञान को जांचने और बेहतर करने में मददगार सिद्ध होते है।

इस वेबसाइट से आप अंग्रेजी, अम्हारिक, अरबिक, बेलरूसियन, बुल्गारियन चाइनीज, क्रोएशियन,चेक, डेनिश, डच, एस्पेरांतो, फ़ारसी, फिन्निश, फ़्रांसीसी, जर्मन, ग्रीक, हिब्रू, हंगेरियन, इन्डोनेशियाई, इटालियन, जापानीज, कोरियाई, लैटिन, नोर्वेयन, पोलिश, पोर्तुगेसे, रोमानियन, रसियन, स्पेनिश, स्वाहिली, स्वीडिश, टेगलॉग, थाई, तुर्किश, यूक्रेनियन भाषाएँ सीख सकते है। 


>> यहाँ जायें 
http://new.internetpolyglot.com/lessons-hi-en

No comments:

Post a Comment

नमस्ते,
इस ब्लॉग को बनाने का मेरा सिर्फ यही मकसद है की मै अच्छी से अच्छी जन्करिया आप तक पंहुचा सकू तो कृपया मुझे सहयोग करे मेरे पोस्ट्स को शेयर करते रहे.आप सभी दोस्तों से मुझे यही आशा है.
और कृपा करके कोई भी दोस्त भद्दा कमेंट मत करे.
Good day to you.