- ४ वेद: अथर्व वेद, साम वेद, रिग वेद, यजुर वेद
- पुराण: अग्नि पुराण, भागवत पुराण, ब्रह्म पुराण, ब्रह्माण्ड पुराण, गरुडा पुराण, कुर्मा पुराण, लिंग पुराण,मार्कंडयपुराण, मत्स्य पुराण, नारद पुराण, नरसिंह पुराण, पद्मा पुराण, शिव पुराण, स्कन्द पुराण, वैवात्रा पुराण, वामनपुराण, वराह पुराण, विष्णु पुराण |
समस्त वेद व पुराण सरल हिन्दी भावार्थ सहित आम जन के हितार्थ इन्टरनेट पर वेदपुराण.कॉम पर उपलब्ध है| साईट पर न केवलआप ऑनलाइन पढ़ सकते है अपितु सारी फाइलें डाउनलोड भी कर सकते है| साईट का मुख्य पृष्ठ आंग्ल में है पर सारे वेद-पुराणहिन्दी भाषा में ही है|आप यहाँ पढने व डाउनलोड करने के आलावा वेद पुराणों के ऑडियो सुन भी सकते है|यहाँ जायें: वेदपुराण.कॉम
No comments:
Post a Comment
नमस्ते,
इस ब्लॉग को बनाने का मेरा सिर्फ यही मकसद है की मै अच्छी से अच्छी जन्करिया आप तक पंहुचा सकू तो कृपया मुझे सहयोग करे मेरे पोस्ट्स को शेयर करते रहे.आप सभी दोस्तों से मुझे यही आशा है.
और कृपा करके कोई भी दोस्त भद्दा कमेंट मत करे.
Good day to you.